: गोविंदपुर में वाट्सएप पर मैसेज भेजकर दी जान से मारने की धमकी
गुर्गों को भेजकर रंगदारी मांगने का लगा था आरोप
मामले में अखिलेश सिंह पर अपने गुर्गों को भेजकर रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामले में इस्टर्न इंडिया की ओर से कहा गया था कि उनसे प्रति टन के हिसाब से 10 रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. नहीं देने पर जान से मार देने की भी धमकी दी गयी थी. इस दौरान कई लोगों से मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया था. मामले में अन्य कई लोगों को भी आरोपी बनाया गया था. इस मामले में सिर्फ अखिलेश सिंह को ही कोर्ट ने बरी किया है. अन्य के खिलाफ अभी मामला चल रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-bolero-pickup-fell-in-the-ditch-of-dimna-lake-driver-not-known/">जमशेदपुर: डिमना लेक के खाई में गिरी बोलेरो पिकअप, चालक का पता नहीं [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment