Jamshedpur (Rohit kumar) : साकची स्थित आम बागान के पास 2 नवंबर 2007 को साकची श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे हत्याकांड मामले में अदालत ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह को बरी कर दिया. मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने साक्ष्य के आभाव में अखिलेश सिंह को बरी कर दिया. आरोपी पक्ष को ओर से अधिवक्ता विद्या सिंह ने बहस की. अधिवक्ता विद्या सिंह ने बताया कि साक्ष्य के आभाव में अखिलेश सिंह को बरी कर दिया गया है. मामले में कुल 16 लोगों की गवाही हुई थी. अन्य आरोपियों की सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-yearning-for-drop-by-drop-water-in-khanka-basti/">जमशेदपुर
: खनका बस्ती में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे हत्याकांड में गैंगस्टर अखिलेश सिंह बरी

Leave a Comment