मरीन ड्राइव में पुलिस से अभद्र व्यवहार करने में दो को भेजा गया जेल
रंगदारी मांगने की मिली थी गुप्त सूचना
घटना के दिन गुप्त सूचना गणेश प्रसाद सिन्हा को मिली थी कि अखिलेश सिंह, जसवीर सिंह और राजेश झा आजसू पार्टी के कार्यक्रम के लिये रंगदारी मांग रहा है. इसके बाद जब वे लिट्टी चौक पर पहुंचे तब पता चला कि वे बारीडीह चौक पर चले गये हैं. इस बीच अखिलेश सिंह और जसवीर सिंह वहां से भाग गये थे, जबकि राजेश झा को खदेड़कर पकड़ लिया गया था.घटना के दिन जेल में था अखिलेश सिंह
हवलदार ने रंगदारी के मामले में अपनी गवाही में कहा कि अखिलेश सिंह को भागते हुये देखा था, लेकिन सच्चाई यह है कि वह उस दिन घाघीडीह जेल में बंद था. दूसरा आरोपी जसवीर सिंह फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद है. उसपर उपेंद्र सिंह की हत्या का आरोप है. अखिलेश और जसवीर की पेशी वीसी से हुई थी. इसे भी पढ़ें : सीरियल">https://lagatar.in/pankaj-dubey-of-paramjit-gang-emerged-like-a-don-in-serial-crime/">सीरियलक्राइम में डॉन की तरह उभरा था परमजीत गैंग का पंकज दुबे [wpse_comments_template]

Leave a Comment