Jamsedpur : जिले के कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो इमामबाड़ा के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कार से आए पांच अपराधियों ने गुरुवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान मो. तौकीर उर्फ गोरा नामक के रूप में हुई है और वह गैंगस्टर अखिलेश सिंह के करीबी हरीश सिंह का सहयोगी था.
पहले चापड़ से वार किया, फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार होकर आए पांच अपराधियों ने मो. तौकीर उर्फ गोरा को निशाना बनाया. अपराधियों ने पहले चापड़ से उस पर वार किए. इसके बाद चौकीर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल तौकीर को उनके परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक का था आपराधिक पृष्ठभूमि और पुरानी रंजिश
मृतक मो. तौकीर उर्फ गोरा का भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में हत्या के आरोप में जेल जा चुका था. वह धतकीडीह में हुए शिवम हत्याकांड में भी शामिल होने का आरोपी था.
कदमा पुलिस ने उसे मार्च 2025 में अपराध की साजिश रचने के आरोप में जेल भेजा था. वह कुछ ही दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था. मृतक गैंगस्टर अखिलेश सिंह के करीबी हरीश सिंह का सहयोगी था. वह घाघीडीह जेल में बंद मनोज सिंह की पीट-पीटकर हत्या के मामले में भी सजायाफ्ता था.
परिजनों ने इस हत्या का सीधा आरोप बस्ती के ही रहने वाले आसिफ, बिल्ली आफताब, सेट्टा और जेल में बंद सलमान पर लगाया है. उनका कहना है कि इस हत्याकांड के पीछे एग्रिको के अपराधी सलमान और मानगो के बिल्ली आफताब का हाथ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment