Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को काम ठप्प कर दिया. वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने उक्त कदम उठाया. इस दौरान सफाईकर्मियों ने काम को बंद कर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है कि सफाई एजेंसी क्यूब वेस्ट मैनेजमेंट श्रम कानून को पालन करने, अपर श्रमायुक्त के साथ हुई त्रिपक्षीय समझौते को लागू करने, झारखंड सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने, समय पर वेतन देने, ईएसआईसी और पीएफ घोटाला बंद करने समेत विभिन्न मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. दूसरी ओर कचरा उठाव बंद होने से नगर परिषद क्षेत्र में कई जगह कचरे का अंबार देखा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में रेलवे ने एफओबी निर्माण को लेकर हटाया अतिक्रमण
Leave a Reply