Jamshedpur (Anand Mishra) : बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान और राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के संयोजक अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर से आग्रह किया है कि वह सीजीपीसी को जेबी संस्था बनाने से रोकें और संविधान का सख्ती से पालन करवाएं. कुलविंदर ने कहा है कि भगवान सिंह बताएंं कि संविधान के किस प्रावधान के तहत मुझे हटाया और मेरी कमेटी भंग की गई. एक तरफ प्रधान भगवान सिंह कहते हैं कि इलाके की हदबंदी होनी चाहिए. जब सुरजीत सिंह खुशीपुर ने बहादुर बागान अर्जुन बागान को अपने इलाके से बाहर कर दिया तो बारीडीह कार्यकारिणी की बैठक में 10 नंबर बस्ती को बाहर कर दिया गया. कुलविंदर ने कहा है कि सुरजीत सिंह यह भी बताएं कि उन्होंने अपने भाई कुलदीप सिंह खुशीपुर को क्लब में तंदूर चूल्हा अथवा फूलों की सजावट का काम संविधान के किस प्रावधान के तहत दिया है? 12 अप्रैल 2022 के बारीडीह के समझौते को सुरजीत सिंह खुशीपुर अच्छी तरह बार-बार पढ़ें, उसमें कई लोग पंच हैं और उनकी अनदेखी नहीं हो सकती? असल में सुरजीत सिंह खुशीपुर संविधान की व्याख्या केवल अपने और अपने हितों की पूर्ति के लिए करते हैं और सामने वाले को बेवकूफ समझते हैं. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-if-monsoon-gets-angry-then-farmers-backs-will-break/">Ghatshila
: मानसून रुठा तो टूट जाएगी किसानों की कमर [wpse_comments_template]
Jamshedpur : संविधान का खुद व भगवान सिंह से पालन करवाएं खुशीपुर - कुलविंदर

Leave a Comment