Search

जमशेदपुर : सिख समुदाय को धर्म व सामाजिक सेवाओं से जोड़ने के लिए चलाया जायेगा "घर-घर गुरबानी लहर" मिशन

Jamshedpur : सिख समुदाय को धर्म और सामाजिक सेवाओं से जोड़ने और गुरु साहिबान के बताये रास्ते पर चलकर मानवता की सेवा करने और समाज में एकजुटता और आपसी भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से सिख मीडिया द्वारा "घर-घर गुरबाणी लहर" मिशन चलाया जायेगा. इसमें जमशेदपुर के सिख समुदाय के लोगों के घरों में साप्ताहिक सत्संग होगा और सिख समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाने पर चर्चा होगी. इस सम्बन्ध में गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल जमशेदपुर यूनिट के प्रभारी सरदार गुरदीप सिंह सलूजा ने सिख मीडिया के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पूरे झारखंड में जमशेदपुर एक सिख बाहुल्य शहर है. [caption id="attachment_250243" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/GURDEEP-SINGH-SALUJA-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> गुरदीप सिंह सलूजा.[/caption] इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-side-effect-on-stock-market-sensex-falls-by-1245-points-nifty-also-slips-358-points/">Russia-Ukraine

dispute: शेयर बाजार पर साइड इफेक्ट, सेंसेक्स 1245 अंक टूटा, निफ्टी भी 358 अंक फिसली
यदि इस प्रकार की पहल जमशेदपुर से होगी तो झारखंड के दूसरे शहरों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करने की जागरुकता आयेगी. बैठक में गुरचरण सिंह, हरमीत सिंह कपूर, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, सतपाल सिंह आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp