Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : इंटक के जमशेदपुर महानगर कैंप कार्यालय में मंगलवार को राजेश सिंह ‘राजू’ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर भाइयों को इंटक से जोड़ने और उनको अधिकार दिलाने के प्रयास पर चर्चा की गई. बैठक में जमशेदपुर में संचालित गाड़ियों की मरम्मत के लिए गैराज में काम करने वाले लोग भी असंगठित क्षेत्र के श्रेणी में आते हैं. उनको इंटक से जोड़ने पर विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर सर्वसम्मति से गोलमुरी निवासी गुलाम सरवर अंसारी को इंटक जमशेदपुर महानगर का सचिव मनोनीत किया गया. राजेश सिंह ‘राजू’ द्वारा उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में मॉक ड्रिल कर आग बुझाने का दिया प्रशिक्षण
गैराज में काम करने वाले असंगठित मजदूर की श्रेणी में आते हैं
मौके पर राजू ने कहा कि जमशेदपुर में बहुत गैराज हैं. उसमें काम करने वाले लड़के भी असंगठित मजदूर के श्रेणी में आते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द गुलाम सरवर को जमशेदपुर के तमाम गैराज में काम करने वाले मिस्त्री एवं मजदूरों को इंटक से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर महासचिव देव कुमार, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, रौशन सिंह, मनीष सिंहा, शेख जाकिर ‘बाबू’, जावेद अख्तर, आलम अंसारी, सईद आलम आदि लोग उपस्थित थे.