Search

जमशेदपुर : मानगो में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत वारिस कॉलोनी रोड नंबर 2 निवासी 24 वर्षीय फौजिया परवीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार देर रात की है. मंगलवार को परिजनों को जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें : रंगदारी">https://lagatar.in/faheem-khans-son-iqbal-and-aamir-alam-alias-rinku-acquitted-in-extortion-case/">रंगदारी

मामले में फहीम खान का बेटा इकबाल और आमीर आलम उर्फ रिंकू बरी
मिली जानकारी के अनुसार फौजिया की शादी की बात चल रही थी. सब कुछ फाइनल हो गया था पर आर्थिक तंगी के कारण शादी को तारीख तय नहीं हो रही थी. परिजनों ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद सभी अपने घर चले गए थे. सुबह जब सब उठे तो पाया कि फौजिया ने ओढ़नी से फांसी लगा ली है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp