Search

जमशेदपुर : इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर युवती से दुष्कर्म, गिरफ्तार

Jamshedpur : इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने का झांसा देकर बिष्टुपुर धतकीडीह के युवक ने कोलकाता की युवती के साथ दुष्कर्म किया. मामला थाने तक पहुंचते ही कोलकाता पुलिस जमशेदपुर पहुंची और धतकीडीह के रहने वाले आरोपी शारिक अहमद को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले गई. इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स">https://lagatar.in/market-cap-of-4-out-of-top-10-companies-of-sensex-decreased-by-one-lakh-crore-tcs-remained-in-huge-loss/">सेंसेक्स

की टॉप 10 में से 4 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ घटा, टीसीएस, इन्फोसिस भारी घाटे में रही

कई माह से था फेसबुक से संपर्क में

कोलकाता के बड़ाबाजार से जमशेदपुर पहुंचे एसआई एस पॉल ने बताया कि शारिक अहमद युवती से फेसबुक पर कई माह से संपर्क में था. फेसबुक पर आरोपी इंडिगो एयरलाइंस का लोगो भी लगा रखा था. इस बीच ही उसने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने का जाल फेंका और युवती फंस गई. इसे भी पढ़ें : बूढ़ा">https://lagatar.in/big-gathering-maoists-from-many-states-on-budha-pahar-trying-to-add-new-cadre/">बूढ़ा

पहाड़ पर कई राज्यों के बड़े माओवादियों का जमावड़ा, नए कैडर को जोड़ने की कर रहे कोशिश

आठ अप्रैल को इंटरव्यू के लिए बुलाया था कोलकाता

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने युवती को आठ अप्रैल को इंटरव्यू के लिए कोलकाता के बड़ाबाजार गेस्टहाउस में बुलाया था. गेस्ट हाउस के रिसेप्शन में युवती का आधार कार्ड व अन्य कागजातों को जमा कराया गया. इसके बाद युवती को लगा कि सही में उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. इंटरव्यू देकर बाहर निकलने के बाद उसे इस बात का आभास हुआ कि वह गलत जगह फंस गई. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-organized-competitions-for-children-on-pona-sankranti/">किरीबुरु

: पोणा संक्रांति पर बच्चों के लिए किया गया प्रतियोगिताओं का आयोजन

कमरे में नौकरी के लिए मांगा रुपए, नहीं देने पर किया दुष्कर्म

युवती जब इंटरव्यू देने के लिए कमरे में गई तब उससे नौकरी के लिए रुपए की मांग की गई. नहीं देने पर उसके जेवर उतार लिए और शारिक ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद युवती ने घर जाकर परिवार के लोगों को पूरी कहानी बताई. उसके बाद मामला बड़ाबाजार थाने तक पहुंचा. इसके बाद कोलकाता पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर शहर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह पहुंची. शहर की पुलिस के सहयोग से आरोपी को धातकीडीह में छापामारी कर शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp