Jadugora : पोटका विधायक संजीव सरदार ने जादूगोड़ा के कापड़गादीघाट में बने मां रंकनी धूमकुडिया भवन की चाबी मंगलवार को संचालन समिति को सौप दी. इस विशालकाय भवन के संचालन को लेकर हुई बैठक में संचालन समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया. समिति में रोहणी बेड़ा के ग्राम प्रधान गिरोस सरदार को अध्यक्ष और रामेश्वर सरदार को सचिव चुना गया. कोषाध्यक्ष मनोरंजन सिंह (सोहदा) बनाए गए हैं. कार्यकारणी सदस्यों में मुखिया वीरेन सरदार, राजेन्द्र सिंह, सिंगो सिंह, मोतीलाल सरदार, कालीचरण सिंह, राजू सरदार, अशोक कुमार सिंह, सुखलाल सरदार, निरंजन भूमिज,मनोज सरदार को शामिल किया गया है.
बैठक के बाद संचालन समिति के सचिव रामेश्वर सरदार ने कहा कि यह भवन बच्चे-बच्चियों की शादी समेत क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को सस्ती दर पर कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे. मौके पर विधायक संजीव सरदार, पर्यावरण चेतना केंद्र के निदेशक सिद्धेश्वर सरदार, सुधीर सोरेन, विद्याधर दास, हीरामणि मुर्मू, भुनेश्वर सरदार, सुचित्रा सरदार, असित सरदार, विभीषण सरदार आदि अवस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment