Search

जमशेदपुर: पावर लिफ्टिंग में गोल्ड एवं सिल्वर पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

Jamshedpur (Sunil Pandey): पावर लिफ्टिंग में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले अभिषेक प्रतीक एवं कुणाल घोष को गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान स्थित राणा पावर हाउस एकेडमी में बुधवार को सम्मानित किया गया. दोनों ने 20 से 22 जून तक कानपुर में इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उपरोक्त मेडल जीता था. 59 किलो ग्राम भार के सीनियर व जूनियर कैटेगरी में अभिषेक प्रतीक को दो स्वर्ण पदक प्राप्त हुए थे. वहीं कुणाल को 59 किलो ग्राम भार के फुल पावर लिफ्टिंग के सब जूनियर कैटेगरी में स्ट्रांग मैन का खिताब प्राप्त हुआ है. साथ ही एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक भी प्राप्त हुआ. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fraud-in-the-name-of-giving-insurance-money-in-patamda-arrested/">जमशेदपुर:

पटमदा में बीमा का रुपये देने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार

पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं: राणा

एकेडमी के कोच श्याम सिंह राणा ने कहा कि पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में आपार संभावनाएं है. कई युवा इस क्षेत्र में आकर अपना भविष्य संवार चुके हैं. जिनमें 30 युवाओं की अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरियां लग चुकी हैं. जबकि कई युवाओं की नशे की लत छूटी है. उन्होंने कहा कि आज युवाओं को सही राह चुनकर अपना करियर बनाना चाहिए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिषेक प्रतीक के पिता अमरेंद्र कुमार सिंह ने बेटे के उपलब्धि पर गर्व महसूस किया. अपनी खुशी बयां करते हुए उनकी आंखें नम हो गईं तथा गला भर आया. उसी प्रकार कुणाल के माता-पिता भी अपने बेटे की उपलब्धियों से काफी खुश नजर आए.

नशे की गिरफ्त में जा रहे युवाओं का मार्गदर्शन जरूरी: दीपक

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने कहा कि आज पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिले में युवा तेजी से नशे के गिरफ्त में पड़ भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे युवाओं का मार्गदर्शन बहुत जरूरी है. जिससे उनका भविष्य संवर सके. अमरनाथ चौबे ने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को वे हमेशा सहयोग प्रदान करेंगे. आज युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही जगह पर भविष्य बनाने के लिये खर्च करना चाहिए.

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर जगन्नाथपुर की मुखिया सिमरन सामड़, उप मुखिया रिंटू देवी, वार्ड पार्षद रानी देवी, अमरेंद्र कुमार सिंह, बबलू कुमार, मोहन सामड़, एसएन बाबू मिश्रा, राजेश गुप्ता, चंदन कुमार घोष, सीमा घोष, अमरेंद्र कुमार सिंह, निशा सिंह, अमित सिंह समेत काफी संख्या में स्थानीय युवा एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-hod-of-hindi-department-got-charge-of-urdu-department-in-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विवि में हिंदी विभाग के एचओडी को मिला उर्दू विभाग का प्रभार 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp