Search

जमशेदपुर : गोल्डन बेबी लीग : जेपीएस ने कार्मेल जूनियर कॉलेज को 5-0 से हराया

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में रविवार को जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के आठवें वीकेंड का आयोजन हुआ. इसमें जमशेदपुर पब्लिक स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कार्मेल जूनियर कॉलेज को 5-0 को पराजित किया. जेपीएस जूनियर्स की टीम टूर्नामेंट के अंडर-9 वर्ग में कार्मेल वारियर्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) के साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी, जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रहा है, जहां शहर भर के बच्चें अंडर-5 से अंडर-13 तक श्रेणियों में भाग ले रहे हैं. 10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाता है. जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के आठवें वीकेंड में लगभग 120 छात्रों ने भाग लिया, जो पिछले सप्ताह की संख्या ज्यादा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ghost-of-mandi-fee-may-return-in-jharkhand-anytime-traders-are-apprehensive/">जमशेदपुर

: झारखंड में कभी भी लौट सकता है मंडी शुल्क का भूत, सशंकित है व्यापारी वर्ग
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp