Search

जमशेदपुर: शंकरपुर सीएनआई चर्च में मना गुड फ्राइडे, प्रार्थना में जुगसलाई के विधायक हुए शामिल

Jamshedpur: ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण गुड फ्राइडे शुक्रवार को संत बरनबास की सीएनआई चर्च, शंकरपुर, परसुडीह में मनाया गया. जिसमें मुख्य रूप से जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए. ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे को तपस्या, दुख और उपवास के दिन के रूप में मनाते हैं. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि ईसा मसीह ने मानवता और अहिंसा की राह पर चलने का उपदेश दिया था. इसे भी पढ़ें: विवाद">https://lagatar.in/karnataka-minister-eshwarappa-resigns-after-being-embroiled-in-controversy/">विवाद

में फंसने के बाद कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा ने दिया इस्तीफा

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

मौके पर एरियल कंडुलना ( अध्यक्ष), अरुण टूटी (सचिव), बॉस गुड़िया ( कोषाध्यक्ष), विनय पूर्ति, डेनिस सानिएल (युवा संघ), अमित मुखी (क्रिश्चियन समुदाय के प्रतिनिधि), सुदीप हांसदा, मिथुन चक्रवर्ती, मुनौवर हुसैन, जितेंद्र सिंह, अंकुश बनर्जी, विजय राव, कार्तिक मछुआ, राकेश आदि भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-entangled-in-the-midnight-robbery-in-sitaramdera/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा में आधी रात हुई लूट मामले में उलझी पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp