Search

जमशेदपुर : आम बगान गेट पर माल लोडेड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, ग्रील की चहारदीवारी पर फंसा

Jamshedpur : साकची आम बगान मेन गेट पर शनिवार की सुबह एक माल लेडेड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक इस तरह से पलटा है कि वह ग्रील की चहारदीवारी पर ही फंसकर रह गया. गनिमत है कि घटना के समय लोग आवागमन नहीं कर रहे थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया है. इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को घटनास्थल से हटाने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-order-to-register-fir-against-four-policemen-including-former-station-in-charge-in-case-of-death-in-police-custody/">साहिबगंज

: पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में पूर्व थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश

सड़क किनारे नाला में फंस गया ट्रक का चक्का

ट्रक मानगो की तरफ जा रहा था. घटना के समय माल लोडेड ट्रक को सड़क के बायीं तरफ से चालक लेकर जा रहा था. चालक को यह पता नहीं चल सका कि सड़क के किनारे नाला है और नाला में ही ट्रक का चक्का घुस गया. इसके बाद ट्रक बायीं दिशा की तरफ चहारवारी वाली ग्रील में जाकर फंस गया. इस दौरान ग्रील का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची थी. अगल-बगल के दुकानदारों ने बताया कि घटना के बाद चालक मैदान वाले रास्ते से ही फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : उद्धव">https://lagatar.in/uddhav-thackeray-lashed-out-at-bjp-said-wants-to-put-me-in-jail-for-grabbing-power/">उद्धव

ठाकरे भाजपा पर बरसे, कहा, सत्ता हथियाने के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp