: पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में पूर्व थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश
सड़क किनारे नाला में फंस गया ट्रक का चक्का
ट्रक मानगो की तरफ जा रहा था. घटना के समय माल लोडेड ट्रक को सड़क के बायीं तरफ से चालक लेकर जा रहा था. चालक को यह पता नहीं चल सका कि सड़क के किनारे नाला है और नाला में ही ट्रक का चक्का घुस गया. इसके बाद ट्रक बायीं दिशा की तरफ चहारवारी वाली ग्रील में जाकर फंस गया. इस दौरान ग्रील का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची थी. अगल-बगल के दुकानदारों ने बताया कि घटना के बाद चालक मैदान वाले रास्ते से ही फरार हो गया. इसे भी पढ़ें : उद्धव">https://lagatar.in/uddhav-thackeray-lashed-out-at-bjp-said-wants-to-put-me-in-jail-for-grabbing-power/">उद्धवठाकरे भाजपा पर बरसे, कहा, सत्ता हथियाने के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment