जमशेदपुर को मिली को-वैक्सीन की 9 हजार डोज, गुरुवार को लगेगा टीका

Jamshedpur : जमशेदपुर को बुधवार को को-वैक्सीन का 9 हजार डोज मिला. कोविशील्ड की कोई डोज नहीं मिली है. इस कारण गुरुवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केन्द्रों पर 18 प्लस और 45 प्लस दोनों आयु वर्ग के लोगों को केवल दूसरा डोज ही मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित होंगे. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह धालभूम एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि को-वैक्सिन के लंबित दूसरे डोज का टीकाकरण जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में है. दूसरा डोज लेने वाले लाभुकों का टीकाकरण पहले सुनिश्चित किया जा रहा है. चूंकि जिले को अभी केवल को-वैक्सीन ही मिली है. इसलिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के टीका केन्द्रों पर को-वैक्सीन का केवल दूसरा डोज दिया जाएगा. कोविशील्ड उपलब्ध होते ही दूसरे डोज वालों को प्राथमिकता के आधार पर टीका दिया जाएगा.
Leave a Comment