: पहली अप्रैल से गुरुजी आशीर्वाद योजना से मरीजों के सेवादारों को मिलेगा भोजन

जमशेदपुर : डीजल ऑटो को सीएनजी में बदलने के लिए के लिए मिली छह महीने की मोहल्लत

Jamshedpur : जमशेदपुर के डीजल ऑटो चालकों को परिवहन विभाग ने बड़ी राहत मिली. डीजल ऑटो को सीएनजी में बदलने की पूर्व में मिली समय सीमा 31 मार्च को समाप्त होने से पहले ही परिवहन विभाग ने डीजल ऑटो संचालकों को छह महीने का अवधि विस्तार दे दिया. डीजल चालकों के लिए यह बड़ी राहत है. अब इस वर्ष सितंबर तक उन्हें अपने डीजल ऑटो को सीएनजी में बदलने का समय मिल गया है. इस संबंध में सोमवार को एक बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में डीजल ऑटो चालक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे. उक्त सभी की ओऱ से पहले से ही समय देने की मांग की जाती रही हैं. आज जिला परिवहन पदाधिकारी ने उन्हें छह माह का अवधि विस्तार किए जाने की जानकारी दी. यह सुनते ही सभी डीजल ऑटो चालक खुश हो गए. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी का सभी ने साधुवाद दिया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-from-april-1st-the-servants-of-patients-will-get-food-from-guruji-ashirwad-yojana/">चक्रधरपुर
: पहली अप्रैल से गुरुजी आशीर्वाद योजना से मरीजों के सेवादारों को मिलेगा भोजन
: पहली अप्रैल से गुरुजी आशीर्वाद योजना से मरीजों के सेवादारों को मिलेगा भोजन