Search

जमशेदपुर : डीजल ऑटो को सीएनजी में बदलने के लिए के लिए मिली छह महीने की मोहल्लत

Jamshedpur : जमशेदपुर के डीजल ऑटो चालकों को परिवहन विभाग ने बड़ी राहत मिली. डीजल ऑटो को सीएनजी में बदलने की पूर्व में मिली समय सीमा 31 मार्च को समाप्त होने से पहले ही परिवहन विभाग ने डीजल ऑटो संचालकों को छह महीने का अवधि विस्तार दे दिया. डीजल चालकों के लिए यह बड़ी राहत है. अब इस वर्ष सितंबर तक उन्हें अपने डीजल ऑटो को सीएनजी में बदलने का समय मिल गया है. इस संबंध में सोमवार को एक बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में डीजल ऑटो चालक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे. उक्त सभी की ओऱ से पहले से ही समय देने की मांग की जाती रही हैं. आज जिला परिवहन पदाधिकारी ने उन्हें छह माह का अवधि विस्तार किए जाने की जानकारी दी. यह सुनते ही सभी डीजल ऑटो चालक खुश हो गए. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी का सभी ने साधुवाद दिया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-from-april-1st-the-servants-of-patients-will-get-food-from-guruji-ashirwad-yojana/">चक्रधरपुर

: पहली अप्रैल से गुरुजी आशीर्वाद योजना से मरीजों के सेवादारों को मिलेगा भोजन

वाहनों की जांच जारी रहेगी

जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि डीजल ऑटो को सीएनजी में बदलने के लिए छह महीने का अवधि विस्तार किया गया है. इस अवधि में सभी ऐसे चालकों को अपने-अपने ऑटो को सीएनजी में बदलने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में 1200 डिजल ऑटो सीएनजी में परिवर्तित हुए हैं. समय मिलने से इसमें तेजी आएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि इस दौरान वाहनों की जांच निरंतर जारी रहेगी. जिस ऑटो का रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका है. जिसका परमिट नहीं है, फिटनेश सर्टिफिकेट के वगैर चल रहा है. ऐसे वाहनों क की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. [wpdiscuz-feedback id="08iom9vvs1" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp