: पति घुमाने नहीं ले गया, नाराज पत्नी ने फांसी लगा ली
चार साल पहले पति से कराया था तलाक
पकड़ाये युवक का नाम इमरान है और उसने महिला का चार साल पहले ही पति से तलाक करवा दिया था. तब उसने कहा था कि शादी कर लेगा. चार साल के बाद भी उसने महिला से शादी करने के बजाये एक दूसरी लड़की से सगाई कर ली है. वहीं इमरान महिला के घर पर आना-जाना अभी तक नहीं छोड़ा है. शनिवार को भी वह महिला से मिलने के लिये आया हुआ था. इस बीच ही घर में शोर-शराबा होने पर लोग जुट गये थे और इमरान को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.महिला ने आत्महत्या करने की दी धमकी
पूरे मामले में महिला का कहना है कि अगर इमरान से उसकी शादी नहीं होती है तो वह आत्महत्या कर लेगी. समाचार लिखे जाने तक इमरान उस महिला से शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ है जबकि बस्ती के लोग भी दोनों की शादी करवाने का प्रयास कर रहे हैं. अब मामले मानगो थाने तक पहुंचा हुआ है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jfjjf-jamshedpur-neighbor-thrashed-after-entering-the-house-in-bagbera-accused-of-demanding-extortion/">जमशेदपुर: बागबेड़ा में घर में घुसकर पड़ोसी ने पीटा, रंगदारी मांगने का आरोप

Leave a Comment