Search

जमशेदपुर : शादी का झांसा देकर पति से तलाक करवाया, दूसरी लड़की से कर ली सगाई, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया

Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को आपत्तिजनक हालत में एक महिला के साथ स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ा. इस बीच बस्ती के लोग इकट्ठा हो गये और खूब हंगामा किया. इसके बाद इसकी जानकारी मानगो थाने में जाकर दी गयी और युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जैसा फैसला आता है उसके हिसाब से पहल करने का काम किया जायेगा. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-husband-did-not-take-him-for-a-walk-angry-wife-hanged-herself/">धनबाद

: पति घुमाने नहीं ले गया, नाराज पत्नी ने फांसी लगा ली

चार साल पहले पति से कराया था तलाक

पकड़ाये युवक का नाम इमरान है और उसने महिला का चार साल पहले ही पति से तलाक करवा दिया था. तब उसने कहा था कि शादी कर लेगा. चार साल के बाद भी उसने महिला से शादी करने के बजाये एक दूसरी लड़की से सगाई कर ली है. वहीं इमरान महिला के घर पर आना-जाना अभी तक  नहीं छोड़ा है. शनिवार को भी वह महिला से मिलने के लिये आया हुआ था. इस बीच ही घर में शोर-शराबा होने पर लोग जुट गये थे और इमरान को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.

महिला ने आत्महत्या करने की दी धमकी

पूरे मामले में महिला का कहना है कि अगर इमरान से उसकी शादी नहीं होती है तो वह आत्महत्या कर लेगी. समाचार लिखे जाने तक इमरान उस महिला से शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ है जबकि बस्ती के लोग भी दोनों की शादी करवाने का प्रयास कर रहे हैं. अब मामले मानगो थाने तक पहुंचा हुआ है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jfjjf-jamshedpur-neighbor-thrashed-after-entering-the-house-in-bagbera-accused-of-demanding-extortion/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में घर में घुसकर पड़ोसी ने पीटा, रंगदारी मांगने का आरोप

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp