Search

जमशेदपुर : सरकार न चल रही है, न रेंग रही है, नींद में विभोर है : रघुवर दास

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार न चल रही है और न रेंग रही है, सिर्फ नींद में विभोर है. जो नींद में विभोर हो उससे संवेदना की उम्मीद करना पानी गर्म कर गाढ़ा करने की नाहक कोशिश भर है. उन्होंने राज्य की वर्तमान स्थिति पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि राज्य में बालू और गिट्टी की अनुपलब्धता राज्य के विकास को और पीछे ढकेल रही है. दरअसल इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-mega-health-camp-will-be-held-in-panchando-on-july-3/">बहरागोड़ा

: तीन जुलाई को पांचांडो में लगेगा मेगा स्वास्थ्य शिविर

सरकार के संरक्षण में चल रहा अवैध बालू एवं गिट्टी का कारोबार

उन्होंने कहा कि 2020 से न तो बालू घाटों की बंदोबस्ती हुई है न पत्थर खदानों की निलामी. सरकार के संरक्षण में अवैध बालू एवं गिट्टी का कारोबार की खबर समाचार पत्रों में आती रही है. कहा जाता है कि अवैध बालू एवं गिट्टी बांग्लादेश तक भेजा गया है. अब ईडी द्वारा इसकी जांच-पड़ताल करने एवं लगातार समाचार पत्रों में धंधे का खुलासा होने पर दिखावे के लिए छापेमारी की जा रही है. सरकार अगर दूरदर्शी सोच रखती और समय पर बालू घाटों की बंदोबस्ती एवं पत्थर खदानों की निलामी की गयी होती तो आज बालू-गिट्टी के लिए हाहाकार नहीं मचा होता. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-world-environment-awareness-day-celebrated-in-forest-rest-house-complex/">चक्रधरपुर

: वन विश्रामागार परिसर में मनाया गया विश्व पर्यावरण जागरुकता दिवस

दम तोड़ रही है सरकारी योजनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम्य सेतु योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का निर्माण कार्य बालू गिट्टी के अभाव में दम तोड़ने वाली है. बालू और गिट्टी की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ प्रति दिन चौदह से पंद्रह सौ आवास बन रहे थे, वहीं अब यह घटकर पांच सौ से नीचे पहुँच गया है. इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्राम्य सेतु योजना के तहत बनने वाली पुल-पुलिया का निर्माण कार्य लगभग ठप है. रियल एस्टेट का कारोबार लगभग ठप है . जो लोग निजी घर के निर्माण का सपना देख रहे थे, उनका सपना टूट कर बिखर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी निर्माण कार्य, रियल एस्टेट कारोबार और निजी आवास निर्माण के क्षेत्र का कार्य प्रभावित होने के कारण राज्य के लगभग 20-22 लाख मजदूर बेकार हो गये हैं . इन मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp