Search

जमशेदपुर: सरकार भ्रूण हत्या के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है- बन्‍ना गुप्‍ता

Jamshedpur: सुभाष युवा मंच की ओर से ‘जननी को जीने दो, सेव गर्ल सेव वर्ल्ड ’ अभियान की शुरुआत की गई. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह अभियान कन्या के सम्मान के लिए हैं. कन्या बचेगी तभी वर्ल्ड का अस्तित्व रहेगा. उन्होंने लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की. बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार भ्रूण हत्या के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है. इसे भी पढ़ें: घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-there-were-sacks-of-ginger-above-and-wine-boxes-below-10-arrested-from-nutangarh/">घाटशिला

: उपर अदरख की बोरियां और नीचे थी शराब की पेटियां, नूतनगढ़ से 10 गिरफ्तार

सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष की सराहना

सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष पारस नाथ मिश्र की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने उनके इस कदम को समाज के लिए अनुकरणीय बताया. इस अभियान को पूरे राज्य में भ्रूण हत्या के खिलाफ चलाया जाएगा. बन्ना गुप्ता ने समाज के हर वर्ग को जननी को जीने दो, सेव गर्ल सेव वर्ल्ड अभियान से जुड़ने की अपील की.

जननी को बचाने के लिए कन्याएं आगे आईं

पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि पृथ्वी पर नारी को सम्मानपूर्वक लाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. भ्रूण हत्या के खिलाफ इस अभियान को पूरे राज्य में चलाया जाएगा. झारखंड में कन्याओं को इससे जोड़ा जाएगा और इसे गति दी जाएगी. इससे पहले अभियान की शुरुआत कन्याओं को मिठाई खिलाकर की गई. मौके पर हया प्रवीण, अंजली कुमारी, अमनदीप कौर, शमा परवीन, प्रियंका मंडल, नीलेश कुमार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-6-february-lata-mangeshkar-passed-away-stream-of-mourning-cm-hemant-babulal-mourned-two-factions-clashed-in-the-childrens-correctional-home-india-champion-in-under-19-crick/">शाम

की न्यूज डायरी।। 6 फरवरी ।। लता मंगेशकर का निधन।। शोक का तांता,सीएम हेमंत, बाबूलाल ने शोक जताया ।। बाल सुधार गृह में दो गुट भिड़े  ।। अंडर-19 क्रिकेट में भारत चैम्पियन ।। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp