Search

जमशेदपुर : झारखंड सरकार शासन की कसौटी और विपक्ष अपनी भूमिका पर खरा नहीं- सरयू राय

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड सरकार शासन की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी है, वही विपक्ष भी अपनी भूमिका की कसौटी पर खरा नहीं है. 23 वर्षों बाद भी राज्य में भेदभाव कायम है सामाजिक सद्भाव का अभाव दिख रहा है. विधायक सरयू राय रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को संरक्षण प्रदान किया गया है. कोई राज्य छठी अनुसूची एवं कोई पांचवी अनुसूची में है. उसी हिसाब से नियम अधिनियम बनने एवं लागू होने चाहिए. झारखंड पांचवी अनुसूची में शामिल राज्य होते हुए भी कुछ अधिनियम संविधान सम्मत नहीं बना पाया. इसलिए चुनाव आयोग में पंजीकृत दलों को अपनी प्रतिबद्धता दोहरानी चाहिए. समवर्ती सूची पर राज्य एवं केंद्र को अपने अपने हिसाब से कानून बनाने चाहिए लेकिन कुछ मामलों में केंद्र और राज्य के बीच मतभेद से नागरिकों का अहित हो रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-absconding-accused-arrested-in-vishal-singh-murder-case-and-mango-firing/">जमशेदपुर

: विशाल सिंह हत्याकांड व मानगो फायरिंग में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

जीरो टॉलरेंस पर अपना पराया नहीं देखे पीएम

उजागर हो रहे हैं घोटालों एवं व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि प्रधानमंत्री हर मंच से कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना चाहते हैं. उनकी सोच अच्छी है. लेकिन कुछ मामलों में केंद्रीय एजेंसियों ने झारखंड राज्य की पूर्ववर्ती सरकार में शामिल कुछ लोगों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ( ईडी, सीबीआई) सबूत जुटाए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री को इसे दरकिनार नहीं करना चाहिए. अगर भेदभाव होगा तो देश को सही दिशा नहीं मिल पाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-inspector-vivek-of-bishtupur-police-station-became-the-new-station-in-charge-of-birsanagar/">जमशेदपुर

: बिष्टुपुर थाना के दरोगा विवेक बने बिरसानगर के नए थाना प्रभारी

आगामी चुनाव में भाजमो की भूमिका इसी माह तय होगी

आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनतंत्र मोर्चा चुनाव में अपनी भूमिका जल्द तय करेंगी. विधायक सरयू राय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव बृहद पैमाने पर होता है. साथ ही विधानसभा के चुनाव राज्य के अंदर होते हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टी होने के नाते भारतीय जनतंत्र मोर्चा भी आगामी चुनाव में अपनी भूमिका तय करेगा. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने पर पार्टी में अभी संशय है. लेकिन विधानसभा चुनाव पार्टी लड़ेगी. कितनी सीटों पर लड़ेगी इसका निर्णय इस माह होने वाली बैठक में तय किया जाएगा. हालांकि उन्होंने बैठक की तिथि अभी नहीं बताई. इतना जरूर कहा कि उक्त बैठक में भाजमो से जुड़े लोग तथा इसकी विचारधारा का समर्थन करने वाले लोग मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-gaud-samaj-felicitated-raju-giri-member-gau-sewa-aayog/">जमशेदपुर

: गौड़ समाज ने गौ सेवा आयोग के सदस्य राजू गिरी का किया अभिनंदन

ऊंची इमारतों वाला स्लम बन रहा है जमशेदपुर

विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर का स्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा है. सरकार धन मुहैया करा रही है उस अनुपात में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं. खासकर निकाय क्षेत्रों में विकास कार्य नगण्य है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं टाटा स्टील की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां न नगर निगम का ही गठन हो पाया ना ही इंडस्ट्रियल टाउन बन पाया. ऐसे में अलग-अलग विकास कार्य करने की बजाय दोनों संस्थाओं को संयुक्त रूप से परस्पर समन्वय के साथ काम करना चाहिए. दोनों संस्थाएं बरसों पुरानी है दोनों के पास पैसों की कमी नहीं है. फिर भी शहर का सीवरेज सिस्टम ठीक नहीं है. दोहरे स्तर की पेयजल व्यवस्था है. बिजली आपूर्ति भी कमोवेश ऐसी ही है. अपने विधानसभा क्षेत्र के कई बस्तियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक टाटा स्टील की ओर से वहां पर पेयजल अथवा बिजली सुविधा बहाल नहीं की गई है. मोहरदा जलापूर्ति योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उक्त योजना के लिए नाले से गंदा पानी खींचने की बजाय दीर्घकालीन योजना के तहत डिमना लेक अथवा सतनाला डैम से पानी खींच कर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा सकता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abvps-work-from-campus-to-border-is-commendable-dr-anjila-gupta/">जमशेदपुर

: कैंपस से लेकर बॉर्डर तक अभाविप का कार्य सराहनीय : डॉ अंजिला गुप्ता

यूसीसी देश हित में

विधायक सरयू राय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाये जाने से पहले ही हाय तौबा मचाई जा रही है. इसकी बारीकी से अध्ययन होनी चाहिए. अगर केंद्र सरकार एक कॉमन सिविल कोड बना रही है जिसमें एक छतरी के नीचे सभी लोग आ जाएं तो इसका स्वागत होना चाहिए. हां इतना जरूर है कि हमारा देश विभिन्नताओं का देश है. संविधान के तहत सभी लोगों को समान अधिकार मिले. किसी के हित का हनन नहीं हो तो, यूसीसी देश हित में है. प्रेस वार्ता में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kin-of-deceased-tata-motors-employee-will-get-rs-95-lakh-compensation/">जमशेदपुर

: टाटा मोटर्स के मृत कर्मचारी के परिजनों को मिलेगा 95 लाख रुपये मुआवजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp