Jamshedpur (Rohit Kumar) : गुरुवार को भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में बजट पेश किया है. सरकार की इस बजट का टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने स्वागत किया है. नरेंद्र ने एक बयान जारी कर कहा कि वित्त मंत्री द्वारा बुनियादी ढांचे पर पूंजीगत व्यय बढ़ाने की घोषणा स्वागत योग्य कदम है जिसका देश की समग्र अर्थव्यवस्था पर कई गुना प्रभाव पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : आजसू छात्र संघ ने किया मारवाड़ी महिला कॉलेज में तालाबंदी
प्रधानमंत्री की गति शक्ति योजना के तहत तीन आर्थिक रेलवे कॉरिडोर को विकसित करने के प्रस्ताव के साथ-साथ ग्रामीण आवास का निरंतर विस्तार एक महत्वरपूर्ण कदम है. यह देश में स्टील की मांग को बढ़ावा देगा और साथ ही नौकरियां पैदा करने के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स में सुधार लाएगा. नरेंद्रन ने कहा कि यह दिखकर खुशी होती है कि सरकार विकसित भारत में योगदान देने वाले हर क्षेत्र पर जोर दे रही है. देश के पूर्वी हिस्से पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : ढोरी जीएम ने दिव्यांग को सौंपी बैट्री चालित ट्राइसाइकिल समेत 3 खबरें
जमशेदपुर एफसी में शामिल होंगे जेवियर सिवेरियो
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर एफसी ने 2023-24 के बचे हुए सीजन के लिए ईस्ट बंगाल एफसी से स्पेनिश फॉरवर्ड जेवियर सिवेरियो को लिया है. हाल के सीजन में भारत में सबसे बेहतरीन विदेशी स्ट्राइकरों में से एक के रूप में खुद को स्थापित करने के बाद 26 वर्षीय फारवर्ड मेन ऑफ स्टील में शामिल हो गए हैं. टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि जेवियर सिवेरियो को हासिल करना एक सकारात्मक कदम है. वह टीम में बहुमूल्य अनुभव और बहुमुखी प्रतिभा लाते हैं जो विश्वसनीय समर्थन और ओफेंसिव थर्ड में एक भरोसेमंद विकल्प की हमारी आवश्यकता को पूरी करते हैंय उन्हें टीम में शामिल करने से मैं बहुत उत्साहित हूं. क्लब ने उनके जैसे खिलाड़ी को भर्ती करने के लिए जबरदस्त काम किया है.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : नये अपर समाहर्ता ने संभाला पदभार
जमशेदपुर एफसी का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं : जेवियर
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जेवियर ने कहा कि हालिया आईएसएल लीग शील्ड-विजेता जमशेदपुर एफसी का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. फर्नेस जैसे जीवंत माहौल का अनुभव करने का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं और इस सीजन में टीम के लक्ष्यों में योगदान देने का लक्ष्य रखता हूं. अतीत में कोच खालिद जमील की टीमों का सामना करने के बाद, मैं प्रतिस्पर्धा के स्तर और खेल की शैली को जानता हूं, इसलिए मैं शेष सीजन के लिए उनके मार्गदर्शन में खेलने की संभावना को लेकर उत्साहित हूं.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : ढोरी जीएम ने दिव्यांग को सौंपी बैट्री चालित ट्राइसाइकिल समेत 3 खबरें
भारत में अपने कार्यकाल के दौरान सभी प्रतियोगिताओं में जेवियर के नाम नाम 20 गोल हैं. हैदराबाद एफसी के साथ दो सफल सीजन के बाद, जेवियर लोन पर जमशेदपुर एफसी में शामिल होने से पहले 2023-24 सीजन के लिए ईस्ट बंगाल एफसी में चले गए थे. जेवियर 9 नंबर की जर्सी पहनेंगे और जल्द ही मेन ऑफ स्टील के साथ ट्रेनिंग में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : पांकी विधानसभा क्षेत्र में तेज गति से हो रहा विकास कार्य : डॉ. शशिभूषण मेहता
परसुडीह से लाखों रुपये और अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो गिरफ्तार
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर की परसुडीह पुलिस ने लाखों रुपये और अवैध लॉटरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में चाईबासा निवासी राजा लकड़ा और चामो सामड़ शामिल है. दोनों को पुलिस ने बुधवार दोपहर उस वक्त गिरफ्तार किया जब दोनों टिकट की बिक्री कर वापस चाईबासा लौट रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार पर सवार कुछ लोग अवैध लॉटरी टिकट लेकर जा रहे है.
इसे भी पढ़ें : पांकी विधानसभा क्षेत्र में तेज गति से हो रहा विकास कार्य : डॉ. शशिभूषण मेहता
इसी सूचना पर परसुडीह पुलिस ने थाना के पास चेकिंग अभियान चलाया और आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों के पास से कुल 6.20 लाख रुपये नकद और अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया गया है. पुलिस ने कार को भी जब्त किया गया है. राजा लकड़ा चाईबासा सदर थाना से पूर्व में भी अवैध लॉटरी के धंधे में जेल जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : पांकी विधानसभा क्षेत्र में तेज गति से हो रहा विकास कार्य : डॉ. शशिभूषण मेहता
सिकंदर यादव के लिए काम करते है दोनों
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों चाईबासा के लॉटरी माफिया सिकंदर यादव के लिए काम करते हैं. दोनों एक कार पर सवार होकर शहर के क्षेत्रों में लॉटरी बेचने आए थे. लॉटरी बेचकर वे वापस लौट रहे थे तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. गुरुवार को पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : जेल में कटेगी हेमंत सोरेन की आज की रात, अपर डिवीजन के ब्लॉक-बी में रहेंगे, कराई गई साफ-सफाई
बहरागोड़ा : ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत
Bahagora (Himangshu karan) : गुरुवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र बहरागोड़ा चित्रेश्वर मुख्य मार्ग पर आगंरपाड़ा के समीप बहुलिया गांव परितोष संड (69) निवासी साइकिल सवार को ट्रक ने अपने चपेट में ले लेने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार साइकिल सवार सब्जी लेकर अपने गांव से बहरागोड़ा बाजार सब्जी बेचने जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : टाटा कॉलेज के हॉस्टलों में रहते हैं बड़ी संख्या में अनाधिकृत विद्यार्थी
तभी तीखी मोड में ट्रक द्वारा अपना संतुलन को बैठने से विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार को अपना चपेट में ले लिया.उधर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है तथा लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया.