Jamshedpur : गोविंदपुर के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने 27 मई की रात के 11 बजे गुप्त सूचना के आधार पर परसुडीह के बारीगोड़ा गायत्रीनगर के रहने वाले धर्मवीर सिंह के घर पर छापेमारी करके उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 600 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. इसके बाद थाना प्रभारी ने आरोपी को गांजा के साथ परसुडीह पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: एक सप्ताह पूर्व मायके गयी थी आज ससूराल के पास पेड़ से लटका मिला शव
आधी रात की गयी छापेमारी
गोविंदपुर थाना प्रभारी रात के 11 बजे से 11.40 बजे तक आरोपी के घर पर रहे. इस बीच वे किसी दूसरे मामले में छापेमारी करने के लिये गये हुये थे. आरोपी हाथ आ गया और उसके पास से गांजा भी बरामद किया गया. परसुडीह पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि वह पहली बार गिरफ्त में आया है. वह गांजा की खरीद-बिक्री करने का काम करता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: गोलमुरी में नाबालिग लड़की के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास