: सीजीपीसी ने उपायुक्त को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
वर्ष 2013 से लटका हुआ है मामला
खैरबनी मौजा के सामुटोला में कचरा निस्तारण प्लांट स्थापित किए जाने का मामला वर्ष 2013 से लटका हुआ है. उस समय भी जिला प्रशासन की ओर से ग्रामसभा का आयोजन किया गया था. जिसका ग्रामीणों ने भारी विरोध किया. विरोध एवं विवाद के कारण कार्यकारी एजेंसी ने काम बंद कर दिया. तब से मामला खटाई में पड़ा हुआ है. ग्राम प्रधान की ओर से डीसी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जिस तरह से वर्ष 2013 में आयोजित ग्रामसभा को खारिज किया गया था. उसी प्रकार इस बार भी किसी कीमत पर इसे लागू होने नहीं दिया जाएगा. इसका निर्णय 23 जुलाई को ग्रामीणों की बैठक में लिया जा चुका है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-teachers-are-nation-builders-and-children-are-the-future-of-the-nation-sunil-de/">जमशेदपुर: शिक्षक राष्ट्र निर्माता व बच्चे राष्ट्र के भविष्य- सुनील दे
डीसी के अलावे पहुंचेगा पूरा प्रशासनिक अमला
27 जुलाई को खैरबनी सामुटोला में आयोजित ग्रामसभा में पूरा प्रशासनिक अमला पहुंचेगा. इसके लिए अपर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित किया है. जिसमें एसडीएम पीयूष सिंहा, डीसीएलआर रवींद्र गगराई, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अमित श्रीवास्तव, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, लुआबासा पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्यों को ग्रामसभा में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. प्रशासनिक सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त विजया जाधव उक्त ग्रामसभा में नहीं शामिल होंगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-nirbhay-singh-accused-the-police-of-acting-on-the-behest-of-the-minister/">जमशेदपुर: निर्भय सिंह ने पुलिस पर लगाया मंत्री के इशारे पर काम करने का आरोप
विधायक से डब्ल्यूटीपी रद्द करने की मांग
[caption id="attachment_710748" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> विधायक को मांग पत्र सौंपते ग्रामीण[/caption] खैरबनी सामुटोला के ग्राम प्रधान की अगुवाई में ग्रामीमों ने एक पत्र स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी को सौंपा. जिसमें कचरा निस्तारण प्लांट प्लांट (वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट) को रद्द करने की मांग की गई. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि उक्त प्लांट लग जाने से आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के तहत परंपरागत रूढि परंपरा, सामाजिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक व्यवस्था प्रभावित होगी. विधायक ने ग्राम प्रधान को इस संबंध में उचित पहल करने तथा कदम उठाने का आश्वासन दिया. मौके पर परगना महाल कुमार चंद्र मार्डी, दीकू मेलगांडी, संग्राम हेंब्रम, जगन्नाथ अल्डा, भागवत सोरेन, गुरुचरण भूमिज, सीताराम मेलगांडी, दुर्गा मेलगांडी, मंगल हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ranchi-youth-arrested-in-four-lakh-fraud-case/">जमशेदपुर
: चार लाख की धोखाधड़ी मामले में रांची का युवक गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment