Jamshedpur (Sunil Pandey) : सोनारी स्थित तरुण संघ में सोमवार गुरु पुर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मौके पर योगाचार्य प्रणव नाहा ने अपने सहयोगियों के साथ अपने आराध्य गुरु श्रीमद् स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज के तस्वीर पर विधिवत पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया. जबकि श्रद्धालुओं के बीच क्लब के सक्रिय पदाधिकारी उत्पल घोष ने प्रसाद का वितरण किया. मौके पर काफी संख्या में तरुण संघ के पदाधिकारियों के अलावे स्थानीय लोगों ने गुरु पुर्णिमा का त्यौहार पारंपरिक रूप से श्रद्धा पूर्वक मनाया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पुर्णिमा के अवसर पर तरुण संघ के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्लब के अधिकारी एवं सक्रिय सदस्य जिनमें मुख्य रूप से गौतम राय चौधरी, श्रीमई चक्रवर्ती, महुआ दास, उत्पल घोष, अनिमेष, विद्युत, चंदन, मिलन, परितोष, रमा सहिवाल, समीर संजय, सोनाली, सुभाष, सुजीत, रक्षित आदि का विशेष योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-to-promote-graduate-students-in-semester-five-congress-district-president-handed-over-demand-letter-to-vice-chancellor/">जमशेदपुर
: स्नातक के छात्रों को सेमेस्टर पांच में प्रमोट करने की मांग, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने वाइस चांसलर को सौंपा मांग पत्र [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : सोनारी तरूण संघ में धूमधाम से मनाया गया गुरू पुर्णिमा महोत्सव

Leave a Comment