सेंट्रल वर्ज की तर्ज पर मेरीन ड्राइव रोड को विकसित करे जुस्को: डीसी
2011 की जनगणना के आधार पर ही इस बार का चुनाव
2011 की जनगणना के आधार पर ही इस बार का चुनाव कराया जा रहा है. उक्त जनगणना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की जनंसख्या 13 लाख 72 हजार 784 है. जिसमें 10 लाख 86 हजार 42 मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 35 हजार 830 है. जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 5 लाख 32 हजार 207 है. इस बार गांव की सरकार चुनने में थर्ड जेंडर भी अपनी भूमिका अदा करेंगे, हालांकि इनकी संख्या केवल पांच हैं. जिसमें जमशेदपुर प्रखंड में तीन तथा पोटका एवं चाकुलिया में एक-एक थर्ड जेंडर हैं.3281 पंचायत जन प्रतिनिधियों का होना है निर्वाचन
जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 3281 जन प्रतिनिधियों का निर्वाचन होना है. जिसमें जिला परिषद के 27, पंचायत समिति सदस्य के 275, मुखिया के 231 तथा वार्ड सदस्य 2748 हैं. उपरोक्त पदों के आरक्षण की बात की जाय तो जिला परिषद की 27 सीटों में अनुसूचित जाति के लिये 01, अनुसूचित जनजाति के लिए 14, अन्य पिछड़ा बर्ग के लिये 06 तथा अन्य (सामान्य) के लिये 06 सीटें रिजर्व हैं. इसी तरह पंसस की 275 सीटों में 11 अजा, 146 अजजा, 53 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 65 सीटें अन्य के लिये हैं. जिले में मुखिया के 231 पदों में 230 पद अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित की गई हैं. जबकि एक सीट अन्य के लिये है. जबकि वार्ड सदस्य के 2748 पदों में 97 अजा, 1519 अजजा, 348 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 748 अन्य के लिए आरक्षित हैं.जिप का जिला मुख्यालय, पंसस का अनुमंडल एवं मुखिया-वार्ड सदस्य का प्रखंडों में होगा नामांकन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी होनी है. उसके बाद नामांकन प्रारंभ हो जाएगा. जिला निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव ने जिला परिषद की 27 सीटों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का नामांकन जिला मुख्यालय में कराने का निर्णय लिया है. पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थियों का नामांकन अनुमंडल मुख्यालय में होगा. मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी प्रखंड मुख्यालयों में नामिक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे. जिला परिषद की पटमदा, बोड़ाम एवं पोटका के प्रत्याशी एडीसी के यहां, जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के जिप प्रत्याशी एडीएम के यहां, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांधा क्षेत्र के प्रत्याशी एसओआर के यहां तथा धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के प्रत्य़ाशी एनईपी निदेशक के यहां नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें: कई">https://lagatar.in/many-famous-olympian-athletes-will-gather-in-ranchi-will-participate-in-the-national-race-walk/">कईनामी ओलंपियन एथलीट रांची में जुटेंगे, लेंगे नेशनल रेस वॉक में भाग [wpse_comments_template]

Leave a Comment