Search

जमशेदपुर: रामनवमी में गूंजेगा ‘हनुमान के बुलडोजर’, महंत विद्यानंद सरस्वती ने ने लांच किया वीडियो एलबम

Jamshedpur :  रामनवनी पर शहर के युवा कलाकारों की ओर से तैयार वीडियो एलबम ‘हनुमान के बुलडोजर’ शुक्रवार को लांच किया गया. इसकी लांचिंग पारडीह काली के महंत सह जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती ने की. मौके पर एलबम तैयार करने से जुड़े सभी कलाकार मौजूद थे. मौके पर महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि झारखंड में पहली बार इस तरह की गीत तैयार की गई है जिसमें ढेर सारे कलेक्शन संग्रह कर वीडियो में दिखाया गया है. हर कोई इस गीत को एक बार जरूर सुनें. इसे भी पढ़ें: घाटशिला">https://lagatar.in/the-storm-caused-havoc-in-ghatshila-and-jadugoda-trees-fell-hailstorm-also-occurred/">घाटशिला

और जादूगोड़ा में आंधी ने मचाई तबाही, पेड़ गिरे, ओलावृष्टि भी हुई

घर-घर में सनातन धर्म का झंडा फहर रहा है: विद्यानंद सरस्वती  

उन्‍होंने कहा कि इस एलबम के माध्यम से सनातन धर्म का पताका देश ही नहीं विदेशों में भी फहर रहा है. काफी खुशी हो रही है कि सनातन समाज के प्रचार-प्रसार के लिये देश अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. घर-घर में सनातन धर्म का झंडा फहर रहा है. तिरियो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है.

निर्देशक सूर्या सिंह हेम्ब्रम व निर्माता आलोक राज सिंह

बीते तीन माह के अंदर आधे दर्जन से अधिक गीत गाकर उन्होंने एक अलग छाप छोड़ी है. गीत अमित तिवारी ने लिखे हैं. वहीं निर्देशक सूर्या सिंह हेम्ब्रम व निर्माता आलोक राज सिंह हैं. लांचिंग के मौके पर गायक अजीत अमन, सूर्या सिंह हेंम्ब्रम, दीपक लकड़ा, मनोज पांडे, सुजीत कुमार, सतीश मिश्रा, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sacrifice-day-of-mangal-pandey-celebrated-as-kriti-diwas-earthen-lamps-were-burnt/">जमशेदपुर:

कृति दिवस के रूप में मना मंगल पांडेय का बलिदान दिवस, मिट्टी के दीप जला दी गई श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp