Search

जमशेदपुर: हर-हर महादेव सेवा संघ ने शहर के कई क्षेत्रों में की मिठाई सेवा

Jamshedpur: हर-हर महादेव सेवा संघ द्वारा रविवार को शहर के कई स्थानों पर जरुरतमंदों के बीच पहुंचकर मिठाई वितरण किया गया. संस्था के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि किसी भी पुनीत कार्य को करने के लिये विशेष उपलक्ष्य, विशेष दिन या विशेष सोचने की ज़रूरत नहीं है. जब भी अपना मन हल्का करना हो, ईश्वर की आराधना करने का मन करे, विशेष कार्य हेतु प्रभु की विशेष कृपा की ज़रूरत हो तो किसी गरीब के चेहरे में ख़ुशी लाने का काम करना चाहिए. इसे भी पढ़ें: CoWIN">https://lagatar.in/there-will-be-change-in-cowin-portal-modis-picture-will-be-removed-from-the-certificate-in-the-election-states/">CoWIN

पोर्टल में होगा बदलाव, चुनाव वाले राज्यों में सर्टिफिकेट से हटेगी मोदी की तस्वीर

अंशदान करने वाले सहयोगियों का आभार जताया

काले ने कहा कि परमात्मा उनकी तिजोरियों और ख़ुशी के ख़ज़ानों को सदैव अपना आशीष प्रदान करें जो सेवा के ऐसे पुनीत कार्यों में अपना अंशदान करते है. उन्होंने ऐसे सभी सहयोगियों का आभार जताया. आज जिन क्षेत्रों में मिठाई सेवा की गई. उसमें मूसासिंह सिंह बगान, साकची, देवनगर, बाराद्वारी, बिरसानगर जोन नंबर 6 में आदि मुहल्ले शामिल हैं. इस अवसर पर शहर के समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुद्धदेव गिरि, अजित गिरी, अखिलेश पांडेय, जूगुन पांडे, रविन्द्र गिल, मनू ढोके, सूरज चौबे, सुभाष चक्रवर्ती, सागर चौबे, लख्खी कौर, ममता दास, भोला दास, रामा राव एवं अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-fierce-encounter-between-police-naxalites-in-tumbahaka-and-sarjamburu-forests-of-tonto/">चाईबासा

: टोंटो के तुम्बाहाका व सरजामबुरू के जंगल में पुलिस व नक्सलियों में जमकर मुठभेड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp