पोर्टल में होगा बदलाव, चुनाव वाले राज्यों में सर्टिफिकेट से हटेगी मोदी की तस्वीर
अंशदान करने वाले सहयोगियों का आभार जताया
काले ने कहा कि परमात्मा उनकी तिजोरियों और ख़ुशी के ख़ज़ानों को सदैव अपना आशीष प्रदान करें जो सेवा के ऐसे पुनीत कार्यों में अपना अंशदान करते है. उन्होंने ऐसे सभी सहयोगियों का आभार जताया. आज जिन क्षेत्रों में मिठाई सेवा की गई. उसमें मूसासिंह सिंह बगान, साकची, देवनगर, बाराद्वारी, बिरसानगर जोन नंबर 6 में आदि मुहल्ले शामिल हैं. इस अवसर पर शहर के समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुद्धदेव गिरि, अजित गिरी, अखिलेश पांडेय, जूगुन पांडे, रविन्द्र गिल, मनू ढोके, सूरज चौबे, सुभाष चक्रवर्ती, सागर चौबे, लख्खी कौर, ममता दास, भोला दास, रामा राव एवं अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-fierce-encounter-between-police-naxalites-in-tumbahaka-and-sarjamburu-forests-of-tonto/">चाईबासा: टोंटो के तुम्बाहाका व सरजामबुरू के जंगल में पुलिस व नक्सलियों में जमकर मुठभेड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment