Search

जमशेदपुर: हरिणा, बोरडीह व नारदा छापामारी, भारी मात्रा में शराब और बीयर जब्‍त

Jamshedpur:  कोवाली थानान्तर्गत हरिणा, बोरडीह एवं नारदा में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब एवं बीयर बरामद किया गया. जिसमें 195 पीस बीयर तथा अलग-अलग ब्रांड एवं मात्रा के कुल 891 पीस विदेशी शराब शामिल हैं. छापेमारी डीएसपी के नेतृत्व में की गई. जिसमें पोटका अंचलाधिकारी एवं कोवाली थाना की पुलिस शामिल थी. इस दौरान हरिणा गांव से शंभू सीट नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जबकि बोरडीह एवं नारदा गांव से अवैध शराब विक्रेता फरार होने में सफल रहे. गिरफ्तार व्यक्ति को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि फरार लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/corona-vaccination-people-are-not-showing-interest-if-this-situation-continues-more-than-34-lakh-doses-will-be-wasted/">कोरोना

टीकाकरण: लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी, यही स्थिति रही तो 34 लाख से ज्यादा डोज हो जाएगा बर्बाद

 हरिणा मेला शुरू होने के कारण सतर्क है पुलिस

पोटका प्रखंड के हरिणा में स्थित मुक्तेश्वर नाथ धाम में बुधवार से तीन दिवसीय मेला प्रारंभ हुआ. मुक्तेश्वर धाम की प्रसिद्धि के कारण मेले में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है. इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन पहले से सतर्क हैं. उपायुक्त ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

बरामद बीयर एवं विदेशी शराब का ब्यौरा

छापेमारी में 195 पीस बीयर बरामद किया गया. जो 99.15 लीटर है. जबकि 891 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया. हंटर बीयर 500 एमएल 184 पीस, किंगफिशर बीयर 650 एमएल 11पीस, 8 पीएम 375 एमएल 18 पीस एवं 180 एमएल का 48 पीस, नंबर वन 180 एमएल 62 पीस एवं 375 एमएल का 144 पीस, स्टर्लिन बी7 180 एमएल 99 पीस, रॉयल ग्रिन 180 एमएल 22 पीस, डबल ब्लू 375 एमएल 23 पीस तथा किंग्स गोल्ड व्हीस्की 750 एमएल का 43 पीस शामिल हैं. इसे भी पढ़ें:तीन">https://lagatar.in/no-relief-to-rahul-gandhi-even-after-30-hours-of-interrogation-in-three-days-ed-called-again-on-june-17/">तीन

दिन में 30 घंटे पूछताछ के बाद भी राहुल गांधी को राहत नहीं, ईडी ने 17 जून को फिर बुलाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp