Search

जमशेदपुर : सीजीपीसी का स्वास्थ्य जांच शिविर 30 जुलाई को

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) आगामी 30 जुलाई, रविवार को सीजीपीसी परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने जा रही है. शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित है, और इसमें विभिन्न विशिष्टताओं के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता में सीजीपीसी का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशिष्टताओं के कुशल और अनुभवी डॉक्टरों की उपस्थिति होगी, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए समग्र मूल्यांकन सुनिश्चित करेगा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-raf-106th-battalion-celebrated-86th-foundation-day-many-programs-organized/">आदित्यपुर

: रैफ 106वीं बटालियन ने मनाया 85वां स्थापना दिवस, कई कार्यक्रम आयोजित
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भाग लेगी, जिसमें डॉ. निशा चौधरी (बाल रोग विशेषज्ञ),  डॉ. स्तुति केडिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. मीनल खिरैया सुगंधी (मधुमेह रोग एवं पोषण विशेषज्ञ),  डॉ. सौरव बनर्जी (माइक्रो एंडोडोंटिक्स और इम्प्लांटोलॉजी विशेषज्ञ), डॉ. रोहित कुमार झा (ईएनटी) समेत अन्य चिकित्सक शामिल हैं. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर समुदाय की भलाई के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-meri-mati-mera-desh-organized-at-netaji-subhash-university-family-members-of-martyr-kishan-dubey-honored/">जमशेदपुर

: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में “मेरी माटी, मेरा देश” आयोजित, शहीद किशन दुबे के परिजनों को किया गया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp