Search

जमशेदपुर : जगतबंधू सेवा सदन पुस्तकालय में आयोजित हेल्थ कैंप में 132 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

Jamshedpur (Sunil Pandey) : रविवार को जुगशालाई राम टेकरी रोड स्थित जगठबंधु सेवा सदन पुस्तकालय में हेल्थ कैंप का आय़ोजन किया गया. उक्त कैंप सर्वधर्म सदभावना समिति एवं सैल्युट तिरंगा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित किया गया. जिसमें आम लोगों की आंख, कान और दंत के अलावे सुगर, ब्लड प्रेशर, कॉलेस्ट्रॉल, एवं महिलाओं से संबंधित रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच की. कुल 132 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान सभी को जरूरत के हिसाब से दवाएं प्रदान की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demarcation-of-deshauli-in-gadda-bhumij-tola-and-put-up-a-board-of-worship-place/">जमशेदपुर

: गदड़ा भूमिज टोला में देशाऊली का सीमांकन कर पूजा स्थल का बोर्ड लगाया

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, जुगसलाई सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मी कुमारी, सैल्युट तिरंगा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, जोगी मिश्रा, रामशंकर शर्मा, विर्दी सिंह, केके शुक्ला, मनमोहन, अजय पाण्डेय, सुदर्शन तिवारी, रणजीत सिंह, संतोष सिन्हा, मनीष मिश्रा, मुकेश, नवनीत मिश्रा, संतोष रजक, सुभाष, धनंजय, राकेश एवं ज्योति कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-49th-annual-conference-of-insurance-employees-union-jamshedpur-mandal-concluded/">जमशेदपुर

: बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मंडल का 49वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp