Search

जमशेदपुर : बीमार बता चुनाव ड्यूटी से छूट मांगने वाले मतदानकर्मियों की 4 व 5 को होगी स्वास्थ्य जांच

Jamshedpur : बीमार होने का हवाला देकर पंचायत चुनाव से स्वयं को मुक्त करने की मांग करने वाले मतदानकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच होगी. जांच जिला मुख्यालय में मेडिकल बोर्ड करेगा. इस दौरान जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उक्त निर्देश उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव ने दिया. चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग करने वाले मतदानकर्मियों के भारी संख्या में आए आवेदनों को देखते हुए उपायुक्त ने उक्त कदम उठाया. मिली जानकारी के अनुसार कई सरकारी कर्मी जिन्हें मतदान कार्य के लिए पहले से नियुक्त किया गया है. उनके द्वारा स्वयं को बीमार बताकर चुनाव कार्य से मुक्त का आग्रह उपायुक्त से किया गया था. ऐसे आवेदन ज्यादा आने के कारण उपायुक्त ने सिविल सर्जन को एक मेडिकल बोर्ड का गठित कर उक्त मतदानकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-dogs-chased-the-deer-who-came-to-the-village-in-search-of-water-died-due-to-drowning-in-the-pond/">हजारीबाग

: पानी की खोज में गांव आए हिरण को कुत्तों ने दौड़ाया, तालाब में डूबने से मौत

दो दिन होगी मेडिकल जांच

बीमार मतदानकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच 04 एवं 05 मई को मेडिकल बोर्ड करेगा. इसके लिए सभी वैसे मतदानकर्मियों को उस दिन बीमार रहने के कागजातों के साथ उपायुक्त कार्यालय में बुलाया गया है. स्वास्थ्य जांच उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग के कार्यालय में सुबह 11 बजे से की जाएगी. बोर्ड की रिपोर्ट के बाद ही वैसे मतदानकर्मियों को विमुक्त करने पर निर्णय लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : भारत-जर्मनी">https://lagatar.in/green-energy-agreement-of-10-5-billion-dollars-between-india-and-germany/">भारत-जर्मनी

के बीच 10.5 अरब डॉलर का ग्रीन एनर्जी समझौता

निर्वाची पदाधिकारी देंगे प्रत्याशियों को वाहन से प्रचार की अनुमति

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों की अनुमति संबंधित पदों के निर्वाची पदाधिकारी प्रदान करेंगे. इस संबंध में उपायुत विजया जाधव ने आदेश जारी किया है. आदेश के तहत ग्राम पंचायत के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए दो-दो वाहन तथा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी के लिए चार वाहन की अनुमति सम्बन्धित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा ही दी जायेगी. जिस वाहन की अनुमति जिस निर्वाचन क्षेत्र के प्रचार के लिए दी जायेगी उसी क्षेत्र में प्रचार किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp