Search

जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विस क्षेत्र में चलाया जन संपर्क अभियान

Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को कदमा समेत अन्य क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने अपनी अनुशंसित योजनाओं की प्रगति देखी. जन संपर्क अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री स्वागत एवं अभिनंदन किया. मंत्री ने जिन क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उनमें निमतला पथ, मधुसूदन पथ, कदमा उलीयान काली हरि मंदिर पथ, अनिल सुर पथ, कदमा मेन रोड, भाटिया बस्ती मेन रोड शामिल हैं. इस दौरान भोला चालक, भोला नाथ गोस्वामी, बबुआ झा, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, कृष्णा शर्मा, राज कुमार दास, सोंटी रजक, मुराऊ जायसवाल,  संजीव झा, मनोज झा, कैलाश रजक, जेपी साहू समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-saryu-rai-demanded-tsuisl-to-provide-electricity-to-all-houses-in-kebul-town-and-basti/">जमशेदपुर

: केबुल टाउन व बस्ती में टीएसयूआईएसएल से सभी घरों में बिजली देने की सरयू राय ने मांग की

रामनगर में चिल्ड्रेन पार्क का किया उद्घाटन

क्षेत्र भ्रमण एवं योजनाओं की निरीक्षण के बाद अतिरिक्त मंत्री ने रामनगर चौक में तैयार हो चुके चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन कर आम जनता को पार्क समर्पित किया. मंत्री ने इस पार्क को क्षेत्र की जनता के लिए लाभकारी बताया. इस अवसर पर एयर बेस कॉलोनी और रामनगर के सैकड़ों लोगों ने मंत्री का भव्य अभिनंदन किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-metropolis-celebrated-black-day-in-protest-against-emergency/">जमशेदपुर

: इमरजेंसी के विरोध में भाजपा महानगर ने मनाया काला दिवस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp