Search

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की राज्यस्तरीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत

Jamshedpur : राज्य में आज से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने माधवी और लक्ष्मण को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया. जमशेदपुर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामजनम नगर, कदमा में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की गई. इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-russia-blew-up-gas-pipeline-in-kharkiv-mushroom-cloud-formed-on-the-sky-poisonous-air-spread/">Russia-Ukraine

war : खारकीव में रूस ने उड़ा दी गैस पाइपलाइन, आसमान पर बना Mushroom cloud,जहरीली हवा फैली

विभाग को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना - बन्ना गुप्ता

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यवासियों से आग्रह किया कि निकटतम पोलियो बूथ पर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलाएं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नए तकनीक के साथ इनोवेशन का इस्तेमाल कर रही है. हम आगामी बजट में भी इसका ख्याल रखेंगे. आने वाला बजट राज्य में स्वास्थ्य विभाग को नई ऊंचाई तक लेकर जाएगा.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ एल के दास, डॉ मांझी के अलावे साहिया और स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें –Russian">https://lagatar.in/discussion-amidst-the-russian-ukraine-war-russias-president-putin-is-the-worlds-richest-man-has-more-wealth-than-elon-musk/">Russian

Ukraine War के बीच चर्चा, रूस के राष्ट्रपति पुतिन दुनिया के सबसे बड़े अमीर! एलन मस्क से भी ज्यादा संपत्ति  
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp