: स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे जलमग्न ईचागढ़ के विस्थापित, तीन दिनों में झांकने नहीं पहुंचा कोई
जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा
Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को जमशेदपुर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने कदमा व शास्त्री नगर के अलावा मानगो में कुंवर बस्ती, शंकोसाई आदि इलाके में जाकर बाढ़ पीड़ितों से बात की. उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों से समस्याओं को हल करने को कहा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जिला प्रशासन की राहत कार्य की टीमें लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि उनके भी लोग इलाके में लगे हुए हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। जहां पानी निकल गया है. वहां कीटनाशक और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा, ताकि कोई बीमारी नहीं फैले. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-displaced-from-submerged-ichagarh-yearning-for-clean-drinking-water-no-one-reached-to-peek-in-three-days/">चांडिल
: स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे जलमग्न ईचागढ़ के विस्थापित, तीन दिनों में झांकने नहीं पहुंचा कोई
: स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे जलमग्न ईचागढ़ के विस्थापित, तीन दिनों में झांकने नहीं पहुंचा कोई

Leave a Comment