Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को दोपहर तीन बजे मानगो के गुलाब बाग का निरीक्षण करेंगे. गुलाब बाग में कई सड़कें और नालियों का अब तक निर्माण नहीं हुआ है, जिनका निरीक्षण स्वास्थ्य मंत्री करेंगे और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएससी) को सड़क और नाली निर्माण का निर्देश देंगे. स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण को लेकर गुलाब बाग के लोगों ने एक बैठक की और कार्यक्रम के सफल होने के लिए रणनीति तैयार की. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने की.
इसे भी पढ़ें : शिक्षा">https://lagatar.in/mamtas-minister-partha-chatterjee-arrested-by-ed-in-education-recruitment-scam-arpita-mukherjee-also-in-custody/">शिक्षा
भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में संगठन की मजबूती को लेकर होगी बैठक
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुलाब बाग में बस्ती के प्रतिष्ठित लोगों के साथ एक बैठक करेंगे. इस बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत करने का खाका तैयार होगा. साथ ही बैठक में गुलाब बाग बस्ती में आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने पर भी मंथन होगा.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephants-broke-into-a-house-in-jamua-also-attacked-the-school/">चाकुलिया
: जमुआ में हाथियों ने एक घर तोड़ा, विद्यालय पर भी धावा बोला [wpse_comments_template]
Leave a Comment