Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में हैं. रविवार को उन्होंने टेल्को जाकर भुवनेश्वरी मंदिर व कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की और माथा टेका. इस मौके पर उन्होंने जमशेदपुर के साथ ही पूरे झारखंड की खुशहाली के लिए ईश्वर से कामना की.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : झरिया में प्रदूषण रोकने को यूथ कांसेप्ट एंड लाइफ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
कोरोना से निपटने के लिए तैयार है सरकार
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विश्व स्तर पर फिर कोरोना की गूंज सुनाई देने लगी है. इसे लेकर झारखंड सरकार तैयार है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अस्पतालों को तैयारी के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले साल के अनुभवों को देखते हुए इस बार बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.