Jamshedpur (Sunil Pandey) : कदमा कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने 534 लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन योजना के तहत स्वीकृत पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किया. उन्होंने सभी लाभुकों को एक-एक स्वच्छता बाल्टी भी प्रदान कर स्वचछता अपनाने की अपील की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में घूम-घूम कर जरुरतमंद लोगों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें. कार्यक्रम में मनोज झा, भोलेनाथ गोस्वामी, बबुआ झा, विजेंद्र तिवारी, संजय तिवारी, अमित कुमार, सोंटी रजक, धनू महतो, इरशाद हैदर, विशु, सुकुमारी, माजिद अख्तर, मुकेश रजक, बाबू प्रमाणिक, राजा मंडल, सहित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधानसभा चुनाव के लिए कर्मियों की मांगी सूची
[wpse_comments_template]