Search

जमशेदपुर : मोहर्रम कमिटी के लंगर वितरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री हुए शामिल

Jamshedpur (Sunil Pandey) : मोहर्रम के मौके पर न्यू रानीकुदर गूंचे इस्लाम लंगर कमेटी की ओर से रविवार को लंगर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. इस दौरान कमिटी की ओर से उनका पगड़ी पहनाकर स्वाग्त किया गया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे यहां आकर काफी खुश हैं. यह लंगर समिति 1980 से लंगर वितरण का कार्य कर रही है. जिसमें बस्ती के सभी समुदाय के लोग शामिल होते आ रहे हैं. यह पर्व शहादत और इबादत का पर्व है. उन्होंने कमिटी के लोगों को पर्व की शुभकमानाएं दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bhoomi-poojan-for-the-construction-of-durga-puja-pandal-in-bagbera-road-number-four/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा रोड नंबर चार में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

झामुमो नेता हिदायतुल्ला खान, बदरुद्दीन खान, मोहन कर्मकार, बाबर खान, कमिटी के सदस्य मोहम्मद सलीम, नूर उल हक, दाऊद, मोहम्मद नसीम, शकील सिद्दीकी, हैदर, नसीम अख्तर, शहबाज नवाज, मुमताज खान, अशफाक आजम, अजीज अहमद, औरंगजेब खान, माजिद अख्तर, मुनौवर अजीज, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद रियाज, टीपू, सब्बू, शहबाज, रिंकू, चांद, कादर खान, आलम, अमान, कासिफ मेहताब आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-plantation-in-mangalam-city-under-the-amrit-festival-of-independence/">जमशेदपुर:

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलम सिटी में पौधरोपण
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp