Search

जमशेदपुर: ट्रेलर हादसे में शहर के हीरा सिंह की मौत

Jamshedpur (Ashok kumar) : शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडुंगरी ए ब्लॉक नंबर 26 न्यू गुरुद्वारा के रहने वाले चालक हीरा सिंह की सोमवार को सिमडेगा सदर थाना के सरईपानी अरानी के पास ट्रेलर पेड़ से टकराने से उनकी मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया गया कि दुर्घटना इतनी जबदस्त थी कि चालक हीरा सिंह उसी में फंस गये थे. किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला गया था. इसके बाद उन्हें स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था. बताया गया कि ट्रेलर जमशेदपुर से राउरकेला की तरफ लेकर जा रही थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-miscreants-snatched-the-drum-and-earring-from-the-woman-in-sidgora/">जमशेदपुर:

सिदगोड़ा में झपटमार बदमाशों ने महिला से छीनी ढोलना और कान की बाली

खाई में गिरी ट्रेलर                                           

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर पेड़ से टकराने के बाद खाई में जाकर गिर गयी. स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना के समय ट्रेलर में बिजली प्रवाहित हो गयी थी. किसी तरह से पहले बिजली काटी गयी इसके बाद रेसक्यू कर चालक को बाहर निकाला गया था. घटना के बाद हीरा सिंह के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fly-75-thousand-in-the-name-of-getting-cashback-amount/">जमशेदपुर:

कैशबैक राशि दिलाने के नाम पर उड़ाये 75 हजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp