Jamshedpur : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल और गैस के मूल्यों में की गई टैक्स कटौती का आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से लोगों को राहत मिली है. इससे मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही महिलाओं को खासकर उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को 200 रुपये का लाभ होगा. अब बारी है राज्य सरकार द्वारा राहत दिए जाने की. अब राज्य सरकार भी जनता से ठगी छोड़ जनहित में टैक्स कम कर राहत देने का कार्य करे, ताकि राज्य के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dpr-sent-after-inspecting-jagriti-maidan-beautification-will-be-done-under-pilot-project/">आदित्यपुर
: जागृति मैदान का निरीक्षण कर भेजा गया डीपीआर, पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा सौंदर्यीकरण यह फैसला मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बड़ी राहत : आजसू प्रवक्ता
[caption id="attachment_315090" align="aligncenter" width="350"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/AJSU-PAPPPU-TIWARI-350x250.jpg"
alt="" width="350" height="250" /> आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी.[/caption] केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल, और गैस की कीमत घटाने का आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से मध्यम वर्गीय परिवार को बड़ी राहत मिली है. एक तरफ मंहगाई चरम सीमा पर है. हर दिन बाजार में भाव बढ़ते जा रहे हैं. लोगों की थाली से एक-एक सामान कम हो रहा है. अब तो लोग दैनिक इस्तेमाल की चीजों में भी कटौती करने लगे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment