Search

जमशेदपुर : होली व शब-ए-बारात पर हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाके में उतरेगा रैफ, फ्लैग मार्च कर दिया गया भाईचारे का संदेश

Jamshedpur : होली और शब-ए-बारात को देखते हुये शहर में विधि-व्यवस्था दरूस्त करते हुये संवेदनशील इलाके में रैफ को उतारने का निर्णय लिया गया है. रैफ की एक कंपनी को मुख्य रूप से मानगो, साकची, धतकीडीह, जुगसलाई, कदमा, परसुडीह के मकदमपुर आदि इलाके में तैनात किया जायेगा. इसके अलावा आरएपी बल को भी संवेदनशील इलाके में उतारा जायेगा. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में 4000 पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसका ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. इसके अलावा भी जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tried-to-burn-it-by-pouring-kerosene-at-night-and-broke-the-wifes-head-as-soon-as-she-left-the-police-station-in-the-morning/">जमशेदपुर

: रात को किरासन डालकर जलाने का प्रयास किया और सुबह थाने से छूटते ही पत्नी का सिर फोड़ा

तीन-चार थाने की पुलिस संयुक्त रूप से कर रही फ्लैग मार्च

एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन के निर्देश पर तीन-चार थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गुरुवार से फ्लैग मार्च करना शुरू कर दिया है. इस दौरान सायरन बजाकर लोगों को भाइचारे का संदेश देने के साथ-साथ हुड़दंगियों को चेतावनी देने का भी काम किया जा रहा है. थाना स्तर पर भी अलग-अलग फ्लैग मार्च किये जा रहे हैं. इसमें वहां के डीएसपी को भी शामिल रहने के लिये कहा गया है. अगर किसी तरह की घटना होती है तो इसकी जवाबदेही थाना प्रभारी के साथ-साथ डीएसपी की भी होगी. [caption id="attachment_270080" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/dc-vijya-300x200.png"

alt="" width="300" height="200" /> डीसी जाधव विजया नारायण राव.[/caption]

सीसीटीवी की निगरानी में है शहर : डीसी

जिले की डीसी जाधव विजया नारायण राव ने कहा है कि जमशेदपुर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है. असामाजिक तत्व गलतफहमी में नहीं रहें. अगर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है तो कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिये समाज के सभी वर्ग से सहयोग अपेक्षित है. होली और शब-ए-बारात को शांतिपूर्वक मनाने के लिये जिले के लोग जिला प्रशासन का सहयोग करें. आम लोगों से कहा कि वे सोशल मीडिया से भी सहयोग ले सकते हैं, लेकिन अफवाहों में नहीं जायें. आपात घड़ी में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, चिकित्सक, अग्निशामक दस्ता आदि की भी सुविधा होगी. जिले को 13 जोन में बांटा गया है. 110 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह आदेश 17 मार्च की शाम से 19 मार्च की सुबह तक प्रभावी रहेगा. [caption id="attachment_270081" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/m-tamil-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन.[/caption]

जिलेवासियों की सुरक्षा सर्वोपरी है : एसएसपी

जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि होली और शब-ए-बारात पर जिलेवासियों की सुरक्षा सर्वोपरी है. त्यौहारों के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है. चिन्हित किये गये आसामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह नहीं फैलायें जायें. अश्लील और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गानें नहीं बजायें.

आपात घड़ी में इन नंबरों पर करें फोन

जिला प्रशासन की ओर से आपात घड़ी में फोन करने के लिये आम लोगों के लिये कुछ फोन नंबर जारी किये गये हैं. इसमें जिला नियंत्रण कक्ष के 0657-2440111, 0657-2221717, 8987510050, 9431301355, 8083632535, 7480836526 पर फोन करके जानकारी दें सकते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-407-overturned-at-hatas-tudi-kali-temple-turning-three-injured/">जमशेदपुर

: हाता के तुड़ी काली मंदिर टर्निंग पर 407 पलटा, तीन घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp