Search

जमशेदपुर : न्यायिक सेवा में जाने वाले अधिवक्ताओं को निशुल्क प्रशिक्षण देंगे हाईकोर्ट के अधिवक्ता

Jamshedpur :  लॉयर्स डिफेंस की ओर से धालभूम क्लब सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला व विशिष्ट अतिथि जिला बार संघ तदर्थ समिति के सदस्य लाला अजीत कुमार अंबस्ट, मनोरंजन दास, जयप्रकाश लॉयर्स डिफेंस के संरक्षक और झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजय कुमार पांडे, कुमार राजेश रंजन, देवेंद्र सिंह, बलाइ पंडा, राजीव कुमार व विनीता सिंह उपस्थित रहीं. उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि काउंसिल अधिवक्ता हित को लेकर गंभीर है. लॉयर्स डिफेंस के सदस्यों के सुझाव पर अमल किया जाएगा. इसे भी पढ़े : अमृत">https://lagatar.in/with-amrit-yojana-35-parks-will-be-built-in-state-53-ponds-will-be-renovated-three-companies-are-making-dpr/">अमृत

योजना से राज्य में बनेंगे 35 पार्क, 53 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार, तीन कंपनियां बना रही DPR

न्यायिक प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव हुए हैं : संजय कुमार

इस दौरान लॉयर्स डिफेंस के संरक्षक सह हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार पांडे ने कहा कि आज न्यायिक प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव सामने आए हैं. इस सेवा में जाने के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं के पैटर्न बदले हैं इसलिए सभी अधिवक्ताओं को समय के अनुरूप स्वयं को परिवर्तित कर आगे बढ़ना होगा. उन्होंने जमशेदपुर के उन अधिवक्ताओं को सहयोग करने की बात कही. जो न्यायिक सेवा में जाने के लिए प्रयासरत हैं. वैसे अधिवक्ताओं को वे निशुल्क ट्रेनिंग देंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के निबंधन कार्यालय ने ई-सर्टिफाइड कॉपी देना बंद कर दिया है. जिससे जमीन विवाद से जुड़े केस मुकदमों में वकीलों को काफी परेशानियां हो रही है. 2021 तक ई-सर्टिफाइड कॉपी मिलता था. इसके लिए उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इसे भी पढ़े : बीएसएफ">https://lagatar.in/group-b-reinstatement-in-bsf-apply-like-this/">बीएसएफ

में ग्रुप बी की बहाली, ऐसे करें आवेदन

ये थे उपस्थित

विदित हो कि संगोष्ठी का आयोजन संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया था. वहीं, कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया. मौके पर अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, नवीन प्रकाश, चेतन प्रकाश, चंदन कुमार यादव, विजय कुमार, रविंद्र कुमार, दिलीप सिंह, नीरज कुमार, विद्युत नंदी आदि. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-collision-between-tempo-and-truck-driver-narrowly-saved/">धनबाद

: टेम्पो औऱ ट्रक में हुई टक्कर,बाल बाल बचा चालक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp