Jamshedpur (Rohit Kumar) : झारखंड हाईकोर्ट ने जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन में हुई वित्तीय अनियमितता के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला बार एसोसिएशन चुनाव में उम्मीदवार आरएन दास, अनिल कुमार तिवारी और राजीव सैनी के नामांकन को रद्द करने का आदेश निरस्त कर दिया. इधर, आदेश आने के बाद मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट परिसर में जश्न का माहौल रहा. अधिवक्ता एक दुसरे को मिठाई बांटते नजर आए वहीं अनिल तिवारी को भी माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-jmm-conducted-public-relations-campaign-by-holding-gram-sabha-in-thakura/">नोवामुंडी
: जेएमएम ने ठाकुरा में ग्रामसभा कर चलाया जनसंपर्क अभियान बता दें कि जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अलग-अलग पदों के लिए कई अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन किया था. स्क्रूटनी के बाद अनिल कुमार तिवारी, रतिंद्र नाथ दास और राजीव सैनी समेत कई अधिवक्ताओं का नामांकन रद्द कर दिया गया था. इसको लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. [wpse_comments_template]

जमशेदपुर : हाईकोर्ट का आदेश- बार एसोसिएशन से निष्कासित प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
