Search

जमशेदपुर : सोनारी में हाई स्पीड पल्सर बिजली खंभा से टकराई, दो छात्रों की दर्दनाक मौत

Jamshedpur :  सोनारी थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट के पीछे कदमा-सोनारी लिंक रोड पर शनिवार की शाम हाई स्पीड पल्सर 200 सीसी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गयी. घटना में सवार दो छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी. इस बीच सोनारी पुलिस भी पहुंच गयी थी  और दोनों को लेकर टीएमएच पहुंची थी. यहां पर जांच के बाद दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-thugs-took-out-money-by-changing-atm-card-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने निकाल लिये रुपये

कदमा और सोनारी के रहने वाले थे दोनों छात्र

सड़क हादसे में मृत दोनों छात्र कदमा और सोनारी के ही रहने वाले हैं. इसमें प्रसेनजीत गांगुली (16) सोनारी के खुंटाडीह का रहने वाला था. इसी तरह से दूसरा विशाल गोप (16) कदमा रामजनम नगर का रहने वाला था. दोनों छात्रों के बारे में  बताया गया कि दोनों केरेला पब्लिक स्कूल के छात्र थे.

50 मीटर से रगड़ाया विशाल गोप

घटना के समय कदमा का विशाल गोप करीब 50 मीटर तक सड़क पर रगड़ाता हुआ और चला गया. जबकि प्रसेनजीत बिजली खंभे के पास में ही गिरा हुआ था. दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर दोनों परिवार के लोग पहले घटनास्थल पर पहुंचे उसके वे टीएमएच भी गये. दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-for-trying-to-rob-mobile-in-bistupur/">जमशेदपुर

: बिष्टुपुर में मोबाइल लूटने का प्रयास करने में दो गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp