: मानगो में एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने निकाल लिये रुपये
कदमा और सोनारी के रहने वाले थे दोनों छात्र
सड़क हादसे में मृत दोनों छात्र कदमा और सोनारी के ही रहने वाले हैं. इसमें प्रसेनजीत गांगुली (16) सोनारी के खुंटाडीह का रहने वाला था. इसी तरह से दूसरा विशाल गोप (16) कदमा रामजनम नगर का रहने वाला था. दोनों छात्रों के बारे में बताया गया कि दोनों केरेला पब्लिक स्कूल के छात्र थे.50 मीटर से रगड़ाया विशाल गोप
घटना के समय कदमा का विशाल गोप करीब 50 मीटर तक सड़क पर रगड़ाता हुआ और चला गया. जबकि प्रसेनजीत बिजली खंभे के पास में ही गिरा हुआ था. दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर दोनों परिवार के लोग पहले घटनास्थल पर पहुंचे उसके वे टीएमएच भी गये. दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-for-trying-to-rob-mobile-in-bistupur/">जमशेदपुर: बिष्टुपुर में मोबाइल लूटने का प्रयास करने में दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment