Jamshedpur: हिंदू नववर्ष को लेकर रविवार हिंदू जनजागरण मंच ने जितेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में डनलप मैदान में बैठक की. जिसमें इस वर्ष विहिप के मार्गदर्शन में हिंदू उत्सव समिति द्वारा गोलमुरी से आयोजित यात्रा में सम्मिलित होने पर सहमति बनी. हिंदू जनजागरण मंच बर्मामाइंस, टेल्को, लक्ष्मीनगर, बिरसानगर, बागबेड़ा, परसुडीह, सुंदरनगर, गोविंदपुर के सभी कार्यकर्ता बर्मामाइंस में एकत्रित होकर गोलमुरी से आमबगान के लिये प्रस्थान करेंगे.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरु : जोजोगुटू गांव में 27 मार्च से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में मुख्य रूप से सतीश सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, अमित शर्मा, पप्पू राव, महेश मिश्रा, राकेश राय, नवीन कुमार,वराजकुमार सिंह, टोनी सिंह, सुमित कुमार, अमरेश कुमार, पवन नाग, श्रवन कुमार, साकेत सिंह उज्जैन,अमित राम, रौशन शर्मा, गोल्डेन पाण्डेय, गणेश दुबे, विक्की मुखी, दुर्गेश कार्तिक, विक्की शर्मा, गणेश चन्द्रा, कुनाल शर्मा, गुलशन एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: बिहारः गोपालगंज में तीन करोड़ कैश के साथ दो युवक गिरफ्तार