सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्री थे मौजूद
दिन के दो 2 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ होगी
उप्होंने बताया कि दिन के दो 2 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ होगी. जिसका समापन सुभाष मैदान में भारत माता की आरती के साथ होगा. हिंदू नव वर्ष शोभा यात्रा को लेकर बीते दिनों भी एक बैठक हुई थी. जिसमें में हिंदू उत्सव समिति, सनातन उत्सव समिति, हिंदू जागरण मंच, हिंदू जन जागरण मंच, रंगरेटा महासभा एवं गायत्री परिवार के प्रतिनिधि मौजूद थे. सभी ने एक साथ शोभा यात्रा निकालने पर अपनी सहमति दी है.शहरवासियों ने शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील
अजय गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर कम होने के कारण इस वर्ष धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने शहर के लोगों से उस दिन गोलमुरी में इकट्ठा होने की अपील की. वहां से एक साथ शोभा निकाली जाएगी. आगे-आगे भारत माता की तस्वीर के साथ आकर्षक झांकी होगी. उसके पीछे बाइक पर सवार होकर कार्यकर्ता चलेंगे. सुभाष मैदान पहुंचने के बाद सभी कार्यकर्ता एक जगह इकट्ठा होंगे. जहां भारत माता की सस्वर आरती होगी. उसके उपरांत सभी हिंदूवादी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों को लौट जाएंगे. प्रेस वार्ता में हिंदू उत्सव समिति के रवि प्रकाश सिंह, सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, हिंदू जागरण मंच के अमित शर्मा, विहिप के महानगर मंत्री दीपक वर्मा समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: भ्रष्ट">https://lagatar.in/insolvency-law-modi-government-has-become-a-tool-to-save-corrupt-industrialists/">भ्रष्टउद्योगपतियों को बचाने का औजार बन गया है मोदी सरकार का दिवालिया कानून [wpdiscuz-feedback id="enceqnh40n" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment