: गोविंदपुर में झारखंड क्षत्रिय संघ का पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित
नाम बदलकर रह रहा था हरीश
alt="" width="600" height="400" /> एसएसपी ने बताया कि हरीश सिंह होटल में अजय कुमार के नाम से ठहरा था. जब पुलिस उसके पास पहुंची तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना नाम अजय बताया. पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब कुछ कबूल कर लिया. तलाशी के क्रम में हरीश के पास से कुल चार मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और दो फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. इस मामले में सीतारामडेरा थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. एसएसपी ने बताया कि एक आधार कार्ड में फोटो हरीश की थी पर नाम अजय कुमार था, वहीं दूसरा आधार कार्ड संजय रविदास के नाम पर था. पुलिस हरीश को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और उसपर सीसीए लगाने की अनुसंशा करेगी. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-jalabhishek-on-the-statues-of-1008-shri-chandprabhu-and-1008-shri-parasnath/">कोडरमा
: 1008 श्री चंदप्रभु और 1008 श्री पारसनाथ की प्रतिमा पर जलाभिषेक
पुलिस पैदल ही साकची थाना से लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची
alt="" width="600" height="400" /> पुलिस ने हरीश सिंह को जेल भेजने से पहले साकची थाना से पैदल ही एसएसपी ऑफिस लाया गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि जिस वाहन में हरीश को लाया जा रहा था, वह वाहन खराब हो गई थी. इस कारण उसे पैदल ही एसएसपी ऑफिस लाया गया. इसके पूर्व कन्हैया सिंह को भी पुलिस ने इसी तरह पैदल एसएसपी ऑफिस लेकर आयी थी. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-jalabhishek-on-the-statues-of-1008-shri-chandprabhu-and-1008-shri-parasnath/">कोडरमा
: 1008 श्री चंदप्रभु और 1008 श्री पारसनाथ की प्रतिमा पर जलाभिषेक
जमशेदपुर कोर्ट में वकील बनकर पहुंचा था हरीश
हरीश सीतारामडेरा गैंगवार मामले के बाद से ही फरार चल रहा था. 11 मार्च 2021 को कोर्ट में सुनवाई के दौरान वह वकील बनकर पहुंचा और अपना बयान दर्ज कराकर वहां से निकल गया. इसकी भनक पुलिस को भी नहीं लगी थी. इसके अलावा जेल में मनोज सिंह की हत्या और कोर्ट परिसर में उपेंद्र सिंह की हत्या में भी हरीश की संलिप्तता सामने आई थी. हरीश के खिलाफ जमशेदपुर समेत आस-पास के थानों में कुल 30 मामले दर्ज हैं वहीं उस पर पुलिस ने 40 हजार का ईनाम भी रखा है. इसे भी पढ़ें : अजब">https://lagatar.in/amazing-story-of-strange-love-make-me-your-wife-and-the-girl-sitting-on-strike-outside-her-lovers-house/">अजबप्रेम की गजब कहानी : मुझे पत्नी बनाओ …और प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी युवती
इन थानों में दर्ज हैं मामले
साकची थाना काड संख्या 15/11 आजादनगर थाना कांड संख्या 191/08 बर्मामाइन्स थाना कांड संख्या 100/08 गोलमुरी थाना काड संख्या 148/08 गोलमुरी थाना काड संख्या 101/08. साकची थाना कांड संख्या 139/11. साकची थाना काड संख्या 224/06 साकची थाना काड संख्या 04/2010 सीतारामडेरा थाना काड संख्या 24/08 सीतारामडेरा थाना काड संख्या 26/2009 सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 47/11 एमजीएम थाना कांड संख्या 47/11 मानगो थाना काड संख्या 30/17 साकची थाना कांड संख्या 164/14 गोलमुरी थाना कांड संख्या 41/08 साकची थाना कांड संख्या 71/07 साकची थाना काड संख्या 05/11 गोलमुरी थाना काड संख्या 107/16 साकची थाना कांड संख्या 164/14 सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 199/16 सोनारी थाना कांड संख्या 235/16 साकची थाना कांड संख्या 137/16 गोलमुरी थाना कांड संख्या 322/13 आदित्यपुर थाना कांड संख्या 123/2010 आदित्यपुर थाना कांड संख्या 357/10 सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 46/20 इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/logo-and-tagline-of-bharat-jodo-nyaya-yatra-released-yatra-will-focus-on-social-issues/">भारतजोड़ो न्याय यात्रा का लोगो व टैगलाइन जारी, सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित होगी यात्रा