Search

जमशेदपुर: साकची अग्रसेन भवन में राजस्थानी धमाल के साथ होलीमय हुआ माहौल

Jamshedpur :  श्री श्याम भटली परिवार चौरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर की ओर से बुधवार को साकची अग्रसेन भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कोलकाता के कलाकारों द्वारा होली के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. खासकर राजस्थानी लोक गीत एवं नृत्य पर वहां मौजूद सभी लोग जमकर झूमे और थिरके. कार्यक्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश पसारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ. जिसमें कलाकार धर्मेन्द्र केजरीवाल एवं अर्पिता समेत मून डांस ग्रुप कोलकाता की टीम द्वारा राजस्थानी परिधान में रंगारंग प्रस्तुति दी गई. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-direct-communication-with-railway-officials-will-be-held-in-chamber-building-on-march-24/">जमशेदपुर:

24 मार्च को चैंबर भवन में होगा रेलवे पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन

समारोह में बतौर अतिथि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश साह, ओमप्रकाश रिंगसिया, बालमुंकद गोयल, अरूण बांकरेवाल, मुकेश मित्तल, विजय आनन्द मूनका, सुरेश सोंथालिया, अशोक मोदी आदि उपस्थित थे. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में इन‍का रहा योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पायल रूस्तोगी, शिल्पी पलसानिया, उमा डांगा, पिंकी छावछरिया, रेणु बजाज, सीमा अग्रवाल, नेहा भालोटिया, मेघा सिंघानिया, सुधीर अग्रवाल, गगन रूस्तोगी, धनजंस सिंह, ललित डांगा, महेश सिंघानिया, मुरारी अग्रवाल, संदीप बजाज, नरेश अग्रवाल, मदन अग्रवाल, पंकज छावछरिया, रामजी पारिक, मनोज पलसानिया, गोविंद देबूका, नवीन पसारी, नीरज जालान, आयुष पसारी, अनिल गोयल, सुशील खिरवाल, प्रदीप मित्तल आदि का योगदान रहा. [wpdiscuz-feedback id="ma8y8u0bg4" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp