अपडेट- 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिन का तापमान, रात में रहेगा 22.2 डिग्री
18 संगठनों के संयोजन में आयोजित हुआ समारोह
[caption id="attachment_271011" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="336" /> मुख्य अतिथि भारतीय राजदूत संजय सुधीर (हरे कुर्ते में) का ढोल नगाड़े से शानदार स्वागत करते अप्रवासी भारतीय.[/caption] यूएई के सहिष्णुता, समावेशिता और सामुदायिक भावना के दृष्टिकोण के अनुरूप, यह समारोह अबूधाबी में 18 संगठनों के संयोजन में आयोजित हुआ था. उनमें से बिहार समाज अबुधाबी, रेड डॉट एंड स्टाइल दिवा, इंडियन पीपल फोरम आदि शामिल हुए थे. आयोजन में प्रमुख स्कूल अबू धाबी इंडियन स्कूल, मयूर स्कूल और भवन स्कूल ने हिस्सा लिया.
होली पर शादी की थीम रखी गई थी
होली की प्रचलित थीम में वेडिंग सेटअप था. इसमें एक विशेष मंडप बनाया गया था. जहां लोग तस्वीरें ले रहे थे. बॉलीवुड सेलेब्रिटी डीजे जुगल अपनी हिंदी, भोजपुरी गानों के धुन से मंच पर आग लगा रहे थे. इन गीतों पर बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लोग जम के नाच रहे थे. लोगों ने रेन डांस, ढोल, कलर ब्लास्ट और अबू धाबी के बेहतरीन भारतीय रेस्त्रां का शानदार खाने का लुत्फ उठाया.यह थे उपस्थित
alt="" width="600" height="163" /> [caption id="attachment_271013" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="274" /> अबुधाबी के होली समारोह में मस्ती करते अप्रवासी भारतीय.[/caption] कार्यक्रम में बिहार समाज अबुधाबी के संस्थापक सदस्य अभिषेक कुमार, जय कुमार और कुमार दिवाकर प्रसाद सहित बिहार समाज से मनीष सिन्हा, प्रियंका सिंह, शिप्रा, स्वाति सिंह, धीरज, स्मिता गुप्ता, विशाल छपेरिआ, अर्चना कुमारी, भावना प्रसाद, तूलिका सिंह, हेमा सिंह, कविता गुप्ता, अरुणिमा पांडेय, सत्येंद्र गुप्ता, रवि सिंह, हेमा सिंह, गुड़िया कुमारी, मृणाल कुमार, विद्यासागर यादव, अंजलि कुमार, जीतेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, आशीष जायसवाल, अपूर्व, समरेंद्र, हरी यादव, आदित्य भारद्वाज, ओंकार सिंह, बीरेंद्र पाठक, मनीष पांडेय, विकाश सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक तिवारी, अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: कश्मीरी">https://lagatar.in/pakistan-and-terrorism-responsible-for-exodus-of-kashmiri-pandits-ghulam-nabi-azad/">कश्मीरी
पंडितों के पलायन के लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार : गुलाम नबी आजाद [wpse_comments_template]

Leave a Comment